लगातार बारिश से हुगली में जन जीवन अस्त व्यस्त

0
121

दक्षिण बंगाल में गुरुवार से हो रही लगातार बरसात के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। हुगली जिले के विभिन्न इलाकों में भीषण जल जमाव देखने को मिला है। उत्तरपाड़ा नगरपालिका के अंतर्गत हिंदमोटर के मारवाड़ीपट्टी, देशबंधु पार्क, विधाननगर सहित कई इलाकों में भीषण जलजमाव के कारण स्थानीय लोग परेशान हैं। वहीं लगातार हो रही बरसात के कारण डानकुनी नगर पालिका इलाके के विभिन्न हिस्सों में जल जमाव हुआ है। डानकुनी के सुभाष पल्ली, डानकुनी स्टेशन पल्ली, सूर्यसेन नगर सहित कई इलाकों में घुटनों भर जल भर गया है। चंदननगर नगर निगम के अंतर्गत बहुबाजार, सुभाष पल्ली और चंदननगर रेलवे स्टेशन संलग्न इलाके पानी में डूब गए हैं। बांसबेड़िया नगरपालिका के अंतर्गत चक बांसबेडिया, मंदिर बाजार, गुमटी, बागापाड़ा, बाउड़ीपाड़ा इलाके में घर घर में पानी घुस गया है। स्थानीय लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं।

स्थानीय लोगों का कहना है की निकासी व्यवस्था सही नहीं होने के कारण भीषण जल जमाव हुआ है। यह जल जमाव प्रत्येक वर्ष होता है। लेकिन नगर पालिका की ओर से आश्वासन के अलावा और कुछ नहीं मिलता।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here