कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए 17 मई तक लागू देशव्यापी लॉकडाउन के बीच रेलवे ने 12 मई से ही ट्रेन चलाने का फैसला किया है। इस बाबत रेलवे चरणबद्ध तरीके से सेवाएं शुरू करने की योजना पर काम कर रही है। भारतीय रेल की योजना के मुताबिक धीरे-धीरे ट्रेनों के संचालन को शुरू किया जाएगा।
इस दौरान 15 जोड़ी ट्रेनें नई दिल्ली स्टेशन से डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, बिलासपुर, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, मडगांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिए चलाई जाएगी।
Railways plans to gradually restart passenger train operations from 12th May, 2020, initially with 15 pairs of special trains connecting New Delhi with major stations across India. Booking in these trains will start at 4 pm on 11th May.https://t.co/DW9I1sPRx6
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) May 10, 2020
बता दें, लॉकडाउन की वजह से सभी यात्री ट्रेनों का संचालन बीते 25 मार्च से स्थगित है।
इन ट्रेनों में आरक्षण के लिए बुकिंग 11 मई की शाम 4 बजे शुरू होगी और यह बुकिंग सिर्फ IRCTC की वेबसाइट पर ही उपलब्ध होगी। रेलवे के मुताबिक स्टेशनों पर टिकट बुकिंग काउंटर बंद रहेंगे और प्लेटफॉर्म टिकट सहित कोई भी टिकट स्टेशन से जारी नहीं किया जाएगा।
इस दौरान सिर्फ वैध कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को ही रेलवे स्टेशन में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी। यात्रियों को प्रवेश के दौरान मास्क पहनना अनिवार्य होगा और एंट्री के समय स्क्रीनिंग प्रक्रिया से भी गुजरना होगा।
इसके बाद रेलवे कुछ अन्य मार्गों पर भी विशेष ट्रेनें संचालित करेगी। हालांकि, यह योजना कोचों की उपलब्धता पर निर्भर करेगा। इस वक्त कोविड-19 के लिए 20 हजार कोचों को केयर सेंटर के रूप में आरक्षित किया गया है। वहीं, फंसे हुए श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के ले प्रतिदन 300 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाने के लिए भी पर्याप्त संख्या में कोच रिजर्व किए गए हैं।