अवधनामा संवाददाता
देवबंद (Deoband): तल्हेड़ी बुजुर्ग में खटोली व पहाड़पुर के रेलवे अंडरपास में पानी भर जाने से गुजरने वालों को बड़ी मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन शासन-प्रशासन उनकी समस्या से बेखबर हैं। खटोली और पहाड़पुर के अंडरपास बारिश के पानी से जलमग्न और तालाब की शक्ल ले चुके हैं। पिछले कई दिन से इनसे होने वाली आवाजाही पूरी तरह से ठप है, । इन अंडरपास से होकर गुजरने का प्रयास करने वालों के वाहनों में पानी भरने से उनके इंजन खराब हो चुके हैं, क्योंकि इनमें कई फीट बरसात का पानी भरा है। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य सुधीर कुमार,अमित गिरधर, बॉबी कश्यप, नरेंद्र कुमार, मांगेराम सैनी, संजय त्यागी, अंकित आदि का कहना है कि अंडरपास में पानी भर जाने से उन्हें बड़ी परेशानी हो रही है। सहारनपुर-मुजफ्फरनगर हाईवे और पहाड़पुरके बीच आधे किमी की दूरी है, लेकिन इस अंडरपास में पानी भर जाने से उन्हें बाया मीरपुर दस किमी का सफर तय करना पड़ता है।इन अंडरपासों के दोनों ओर बसे गांवो बसेड़ा, पहाड़पुर, कुकावी, भिककनपुर, खटोली, पीरड, चंदेना समेत बीस गांवो के ग्रामवासी परेशान हैं।