राहुल गांधी ने कहा- ‘हिम्मत रखिए, हम आपको निराश नहीं करेंगे’

0
127

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रवासी संकट के बीच अपने घर पहुंचने की चाह में पैदल चलने वाले प्रवासियों के समर्थन में फिर आवाज उठाई है।

वहीं, उनके साथ प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रवासी लोगों की मदद करने की अपील की है। राहुल ने ट्वीट किया, “अंधकार घना है कठिन घड़ी है, हिम्मत रखिए-हम आपको निराश नहीं करेंगे।

खास खबर पर छपी खबर के अनुसार, उन्होंने कहा कि हम आपकी आवाज उठाएंगे ताकि सरकार सुने क्योंकि यह देश की साधारण जनता नहीं, ये देश का स्वाभिमान है..हम आपको नीचा नहीं देखने देंगे।”

सड़कों पर पैदल ही सैकड़ों किलोमीटर का सफर घर जाने के लिए निकले प्रवासियों को प्राथमिकता नहीं देने के लिए कांग्रेस ने सरकार पर जमकर निशाना साधा।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा, “देश की सड़कों पर त्राहीमाम की स्थिति है। महानगरों से मजदूर भूखे प्यासे, पैदल अपने छोटे छोटे बच्चों और परिवार को लेकर चले जा रहे हैं।

ऐसा लगता है जैसे व्यवस्था ने इनको त्याग दिया हो। मई की धूप में सड़कों पर चल रहे लाखों मजदूरों का तांता लगा हुआ है। रोज ऐक्सिडेंट हो रहे हैं।”

उन्होंने मांग की कि यूपी सरकार 20,000 बसों को चलाए ताकि ये लोग अपने घरों तक सुरक्षित पहुंच सकें।

प्रियंका गांधी ने कांग्रेस सदस्यों से कहा, “उप्र की सभी जिला-शहर इकाइयों से मेरा आग्रह है कि इन जरूरतमंद लोगों की मदद कार्य और तेज कर दीजिए।

पूरी ताकत लगा दीजिए। ये सेवा का वक्त है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता इन हिंदुस्तानी भाइयों के साथ खड़ा है।”

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here