टेस्ट फॉर्मेट (Test Format ) का खास रिकॉर्ड ( Record) दर्ज है राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के नाम। राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के नाम टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा गेंदें खेलने का रिकॉर्ड ( Record) दर्ज है। राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने अपने 16 साल (16 years) के करियर में 31,258 गेंदों का सामना किया, कुल 736 घंटे क्रीज (Crease) पर बिताए, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड (World record) है।
भारतीय टीम की ‘द वॉल’ कहे जाने वाले बल्लेबाज राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) 11 जनवरी 2021 को अपना 48वां जन्मदिन मना रहे हैं। अपने 16 साल के बेहतरीन करियर में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 25 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं।
भारत (India) के लिए राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने 164 टेस्ट मैचों में 13288 रन बनाए, 36 शतक, (Century ) 63 अर्धशतक (Half century) शामिल हैं। वनडे क्रिकेट में भारत (India) के लिए 344 मैच खेलकर 12 शतक (Century ) और 83 अर्धशतकों (Half century) की मदद से 10889 रन बनाए। टी20 इंटरनेशनल (International) मैच में राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने 31 रन की पारी खेली थी।
खास वर्ल्ड रिकॉर्ड
राहुल ने अपने 16 साल के करियर में 31,258 गेंदों का सामना किया राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के नाम टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा गेंदें खेलने का रिकॉर्ड है। और कुल 736 घंटे क्रीज (Crease ) पर बिताए, यह वर्ल्ड रिकॉर्ड (World record है।
टेस्ट में कैच पकड़ने का वर्ल्ड रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के नाम
दुनिया (world) के ऐसे पहले बल्लेबाज हैं, राहुल द्रविड़ जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली दुनिया (world) की सभी 10 टीमों के खिलाफ शतक जड़ा है। इसके सात ही पद्म श्री और पद्म भूषण जैसे सर्वोच्च भारतीय नागरिक सम्मान हासिल करने वाले राहुल द्रविड़ ने 164 टेस्ट मैचों में 210 कैच पकड़े हैं, जो कि वर्ल्ड रिकॉर्ड है।
लगातार 94 टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के नाम
‘द वॉल’ उपाधि हासिल करने वाले राहुल द्रविड़ ने लगातार 94 टेस्ट खेले हैं। उन्होंने 93 टेस्ट भारत और एक आईसीसी इलेवन के लिए खेला है। राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ऐसा करने वाले सुनील गावस्कर (Sunil Gawaskar) (106) के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. वर्ल्ड रिकॉर्ड एलन बॉर्डर (Elen Boder) (153) के नाम है।
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का सचिन (Sachin) के साथ साझेदारी रिकॉर्ड
सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) और राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के बीच टेस्ट क्रिकेट में 20 शतकीय (Century) साझेदारियां हुई हैं। जबकि दोनों ने पार्टनरशिप (partnership) में करीब 7000 रन जोड़े हैं।
दोनों वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं। राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने टेस्ट क्रिकेट में विभिन्न बल्लेबाजों के साथ 738 बार शतकीय साझेदारी की है। वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल (Shivnarayan Chandrpal) 750 पार्टनरशिप के साथ नंबर वन हैं।