Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeUttar Pradeshbandaदरगाह जरैली कोठी मस्जिद में तरावीह के दौरान कुरान पूरा हुआ

दरगाह जरैली कोठी मस्जिद में तरावीह के दौरान कुरान पूरा हुआ

अवधनामा संवाददाता

हाफिज कुरान का नमाजियों ने किया स्वागत

बांदा। शनिवार की देर रात पुलिस लाइन तिराहे के पास स्थिति जरैली कोठी मस्जिद में तीन दिवसीय तरावीह के दौरान कुरान मुकम्मल हो गया, भारी संख्या में लोगों ने यहां पर नमाज अदा की, मस्जिद सदर इकबाल अहमद ने सभी को रमजान की मुबारकबाद पेश की और सभी का शुक्रिया अदा किया। मुफ्ती हबीबुर्रहमान ने नमाज, तरावीह और रमजान की व 21,23,25,27,29 शबे कद्र की अहमियत बयां की, तरावीह के बाद सामूहिक दुआ हुई। यहां हाफिज कारी आरिफ नागपुर, महाराष्ट् ने इमामत करते हुऐ कुरान सुनाया, इस मुबारक मौके पर मस्जिद इमाम साहब, खजांची डा.सिद्दीक, सेक्रेटरी हाजी सईद अहमद, मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड ऑफ इंडिया के आरिफ खान, सलमान, अनीस , परवेज मवई, रफ़ाकत हुसैन, शाने आलम, रफीक, सिद्दीक, अमीन उद्दीन, मेराज अली सहित हजारों लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular