अवधनामा संवाददाता
129 मामलों में 37 का आयोग की सदस्या ने की निपटारा
कुशीनगर। महिला कल्याण विभाग द्वारा मिशन शक्ति 04 योजना अंतर्गत बुधवार को राज्य महिला आयोग की सदस्य संगीता तिवारी द्वारा सर्किट हाउस जिला मुख्यालय रवींद्र नगर धूस में महिलाओं से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के संदर्भ में जनपद स्तरीय अधिकारी गणों के साथ समीक्षा बैठक की गई।
उक्त बैठक में उपस्थित अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग में महिलाओं से संबंधित लंबित शिकायतों के त्वरित निस्तारण, महिला परक योजनाओं में लाभार्थियों को त्वरित लाभ प्रदान किए जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए। आयोग की सदस्य ने विधवा पेंशन, मिशन शक्ति, स्वावलंबन कार्यक्रम तथा सरकार की योजनाओं पर विशेष प्रकाश डालते हुए सभी विभागाध्यक्षों से अपेक्षा की कि महिलाओं से संबंधित किसी भी योजनाओं में त्वरित लाभ प्रदान किया जाए। इस क्रम में महिलाओं से संबंधित विभिन्न कल्याणकारी योजना विषयक जागरूकता तथा महिला जन सुनवाई भी सर्किट हाउस में किया गया। जनसुनवाई में कुल 129 मामले प्रस्तुत हुए जिसमें 37 मामलों का निस्तारण किया गया। शेष प्रकरण आयोग कार्यालय द्वारा बाबत साथ ले गयी। उक्त मामलों में कुछ मामले जनपद देवरिया से भी थे जिनका सदस्य द्वारा संज्ञान लिया गया।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी भावना सिंह, क्षेत्राधिकारी कुंदन कुमार सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र राय, जिला सूचना अधिकारी कृष्ण कुमार, प्रभारी महिला थानाध्यक्ष रेखा कुमारी, महिला कल्याण अधिकारी प्रतिभा सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता ममता तिवारी आदि उपस्थित रहे।
Also read