अम्बेडकर नगर। थाना इब्राहिमपुर क्षेत्र अंतर्गत एनटीपीसी चौकी विद्युत नगर में वर्तमान चौकी प्रभारी की कार्यशैली को लेकर ग्रामीणों में असंतोष और आक्रोश बढ़ता जा रहा है। जिस तरह से ग्रामसभा करीमपट्टी निवासी ओमप्रकाश वर्मा के घर हुई बड़ी चोरी की वारदात ने क्षेत्र की कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
आए दिन भय और दहशत में लोग जीवन यापन करने पर मजबूर हैं।
ग्रामीणों के अनुसार,थोड़े ही दिन पहले चार चोरों ने अकेली महिला को लगभग रात्रि 10 बजे घर में घुसकर, महिला को बंधक बनाकर उसके साथ मारपीट की और उसके वस्त्रों पर दाग लगाने का प्रयास किया। वही महिला का आरोप है कि करीब 50 हजार रुपये नकद और लाखों के आभूषण लेकर फरार हो गए। घटना के बाद से ग्रामसभा के लोग डरे और सहमे हुए हैं एवं सुरक्षा के अभाव में स्वयं ही रात में पहरा देने को मजबूर हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस अब तक अज्ञात चोरों का कोई सुराग नहीं लगा सकी है। एनटीपीसी चौकी प्रभारी की लापरवाही और निष्क्रियता को लेकर भी लोग नाराज हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि वर्तमान प्रभारी ने क्षेत्र के बाजारों में पैदल गश्त लगभग बंद कर दिया है।
लोगों ने याद दिलाया कि पूर्व चौकी प्रभारी जैद अहमद संध्या के समय बाजारों में पुलिस बल के साथ पैदल गश्त करते थे, जिससे मनचलों और अपराधियों में भय बना रहता था। लेकिन वर्तमान चौकी प्रभारी की उदासीनता के कारण चोरी और अन्य अपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा मिल रहा है, जिससे चोरों और अपराधियों के हौसले बुलंद हैं।
विद्युत नगर क्षेत्र की ग्रामसभाओं में चर्चा है कि वर्तमान चौकी प्रभारी किसी भी मामले को गंभीरता से नहीं लेते हैं ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई करते हुए रात्रि गश्त बढ़ाने और क्षेत्र में प्रभावी पुलिसिंग सुनिश्चित करने की मांग की है।





