अवधनामा संवाददाता
सीयूजी नम्बरों को नहीं उठाते अधिकारी, जनता परेशान
66 केबी पर तैनात अवर अभियन्ता के.के.वर्मा की कार्यप्रणाली से जनता में आक्रोश
ललितपुर। जनपद में विद्युत व्यवस्था चरमरा गयी है। शहरी क्षेत्र में विद्युत की अघोषित कटौती अंधाधुंध जारी है तो वहीं दूसरी ओर सबसे बड़ी आबादी वाला क्षेत्र नेहरू नगर में कम वोल्टेज की समस्या से लोगों को भारी परेशानियां उठानी पड़ रहीं है। अघोषित कटौती होने पर विभाग के जिम्मेवार अफ्सर सीयूजी नम्बर पर को रिसीव करना तक ठीक नहीं समझते हैं। इतना ही नहीं शासन-प्रशासन के स्पष्ट निर्देश हैं कि कोई भी अधिकारी या कर्मचारी सीयूजी नम्बरों को चौबीस घण्टे सुचारू रखते हुये फोन रिसीव कर आमजन की समस्याओं को सुनेंगे। लेकिन विद्युत विभाग ऐसा अनौखा विभाग है, जो कि न तो शासन और न ही स्थानीय प्रशासन के किसी भी आदेश का अनुपालन करता नजर नहीं आता है। यहां तक कि जिम्मेवार लोगों द्वारा किये जाने वाले फोन भी न तो अफसर रिसीव करते हैं और न ही कर्मचारी। ऐसे में शासन की मंशा को कहां तक अनुपालन में लाया जा रहा है, यह स्पष्ट है।
गौरतलब है कि जिले में दो दिन बारिश और ओलावृष्टि होने के कारण सदनशाह के आगे पेड़ टूट कर गिर गये थे। जिससे विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी थी। आनन-फानन में मोहल्ला नई बस्ती की आपूर्ति वैकल्पिक रूप से सुचारू की गयी, लेकिन कम वोल्टेज और आधी लाइन में विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही थी। इस मामले की जानकारी करने के लिए जब आमजन ने विद्युत विभाग के 66 केबी पर तैनात अवर अभियन्ता के.के.वर्मा लोगों द्वारा सीयूजी नम्बर पर फोन करने पर भी रिसीव नहीं करते हैं। इतना ही नहीं कोई फोन रिसीव हो भी जाता है तो ऐसे वार्तालाप करते हैं, जैसे उन्होंने आमजन पर फोन उठाकर बड़ी मेहरबानी कर दी हो। लेकिन न तो समस्या सुनते हैं और ना ही समस्या का निस्तारण बताते हैं। अपने कर्तव्यों के प्रति काफी उदासीन रहते हैं। ऐसे में आमजन ने जिला प्रशासन से इस मामले को तत्काल संज्ञान लेते हुये 66 केबी पर तैनात अवर अभियन्ता के.के.वर्मा के खिलाफ जांच कराते हुये तत्काल कार्यवाही किये जाने की मांग उठायी है।