बिहार की सियासत में शाहनवाज़ के कद को लेकर सवाल

0
131

अवधनामा ब्यूरो

नई दिल्ली. शाहनवाज़ हुसैन के बिहार से एमएलसी बनने के बाद उनके कद को लेकर सवाल उठना शुरू हो गया है. विधानसभा सत्र से पहले नीतीश सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार होना है. इस विस्तार में शाहनवाज़ अगर मंत्री बनते हैं तो उनके कद को लेकर सवाल इसलिए जायज़ हो जाता है क्योंकि दोनों केन्द्र में एक साथ कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं.

बीजेपी ने शाहनवाज़ हुसैन को केन्द्र की राजनीति से बिहार की राजनीति में ट्रांसफर किया है. नीतीश मुख्यमंत्री हैं तो शाहनवाज़ को भी उनके समकक्ष ही माना जाता है. ऐसे में नीतीश के साथ बतौर मंत्री वह कैसे कम्फर्टेबिल रह पाएंगे यह बड़ा सवाल है.

शाहनवाज़ हुसैन को केन्द्र सरकार में सबसे कम उम्र का कैबिनेट मंत्री रहने का श्रेय प्राप्त है. 1999 में बिहार के किशनगंज से सांसद बनने के बाद केन्द्र में राज्यमंत्री बने थे. 2001 में नागरिक उड्डयन विभाग के कैबिनेट मंत्री बने. 2003 में उन्होंने कपड़ा मंत्रालय संभाला.

साल 2006 और 2009 में शाहनवाज़ हुसैन भागलपुर से संसद पहुंचे. 2014 में जब देश में मोदी लहर थी तब भी शाहनवाज़ हुसैन का लोकसभा चुनाव हार जाना उन्हें मुख्यधारा की राजनीती से दूर ले गया. हालांकि बीजेपी ने उन्हें अपना राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया लेकिन सरकार से तो उन्हें अलग ही रहना पड़ा.

बीजेपी ने अब शाहनवाज़ हुसैन को बिहार की विधानपरिषद में भेजा है तो ज़ाहिर है कि बीजेपी ने कोई बड़ा दांव खेलने के लिए ही शाहनवाज़ को चुना होगा. कहा तो यही जा रहा है कि शाहनवाज़ सुशील मोदी की कमी को पूरा करेंगे लेकिन हो यह भी सकता है कि बंगाल चुनाव के बाद बीजेपी बिहार में अपना दखल बढ़ाए और नीतीश को केन्द्र में मंत्री बनाकर शाहनवाज़ हुसैन को बिहार की गद्दी सौंप दे.

यह भी पढ़ें : सिद्धू का पलटवार : मैं राज खोलने पर आ गया तो बहुत कुछ खुलेगा

यह भी पढ़ें : एमपी के सबसे अमीर विधायक ने राम मन्दिर को दिया दिल खोलकर दान

यह भी पढ़ें : मुम्बई की ज्वैलरी शाप से सवा करोड़ की लूट करने वाले लखनऊ में अरेस्ट

यह भी पढ़ें : चीन से मिल रही इस चुनौती की तैयारी में जुटा है अमेरिका

शाहनवाज़ हुसैन बिहार में बीजेपी के लिए वह सूटेबिल चेहरा हैं जो ओवैसी और राजद को कमज़ोर कर सकते हैं और बीजेपी को अगले चुनाव में इतनी सीटें दिला सकते हैं कि कुछ छोटे दलों को साथ लेकर बीजेपी वहां अपनी सरकार बना सकती है.

0
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here