अवधनामा संवाददाता
ललितपुर। बुधवार को जनपद ललितपुर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 इम्तियाज अहमद की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला कुष्ठ अधिकारी/अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 आशीष अग्निहोत्री द्वारा की गयी। इस बैठक में उप जिला कुष्ठ अधिकारी डा0 सौरभ सक्सेना द्वारा विभिन्न प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों से आये चिकित्सा अधिकारी व कर्मचारी को पावर पॉइंट प्रस्तुतिकरण के माध्यम से कुष्ठ रोग के लक्षण, बचाव व उपचार के बारे में जानकारी दी गयी। यह भी बताया गया कि कुष्ठ रोगी को जल्द खोज कर उनका एमडीटी के द्वारा इलाज करके उन्हें विकलांगता से बचाया जा सकता है। राज्य कुष्ठ अधिकारी द्वारा कुष्ठ रोग के बारे में भेजे गये विडियो को प्रदर्शित करके कुष्ठ रोग के बारे में समस्त विस्तृत जानकारी दी गयी। इस बैठक में सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के बीसीपीएम को यह निर्देशित किया गया है कि कुष्ठ अभियानों में कार्य करने वाली समस्त आशाओं व स्वैच्छिक कार्यकर्ताओं के मानदेय का भुगतान तत्काल कर दें। कार्यक्रम का संचालन एन0एम0एस0 धनेश कुमार सिंह व एन0एम0ए0 बालकिशन द्वारा किया गया।