पूर्वांचल जनमोर्चा ने डीएम को सौंपा मांग पत्र  

0
143

 

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़।  पूर्वांचल जनमोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव मोहन शिल्पकार के नेतृत्व में जिला अधिकारी एवं मंडल आयुक्त आजमगढ़ को आजमगढ़ विकास प्राधिकरण के भ्रष्टाचार के विरुद्ध बुधवार को मांग पत्र सौंपा गया।

शिल्पकार ने कहा कि समाज में इस तरह की व्यवस्था बनी हुई है कि किसी प्रकार से गरीब जी रहे हैं उनके लिए तमाम योजनाएं कोरे कागज की तरह है आजमगढ़ विकास प्राधिकरण द्वारा माह योजना का हवाला सिर्फ सफेदपोश उद्योगपति पंूजीपतियों के लिए है। वह नाले पर मकान बना ल,े बिल्डिंग खड़ा कर ल,े शॉपिंग मॉल बनाए या होटल बनाने पर कोई समस्या नहीं होती ह,ै क्योंकि कागज में सब अनापत्ति प्रमाण पत्र सौंप दिया जाता है। बड़े तरीके का भ्रष्टाचार कर सरकार के उद्देश्यों को विफल कर रहे हैं। विकास प्राधिकरण से जिन्हें नक्शा भी पास कराना होता है तो तरह-तरह की अड़चनों का सामना करना पड़ता हैै। प्रशासन आंख मूंद कर देख रहा हैं।    पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं में श्रीराम, बच्चन पासवान, राजेंद्र यादव, दीनानाथ, रामसरन राम, राममिलन, राधे गौतम, रामचंद्र बनवासी, राजन गौतम,  समेत काफी लोग उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here