Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeMarqueeसहकारी बैंक घोटाले के दोषियों की सज़ा बनेगी नज़ीर- शिवपाल

सहकारी बैंक घोटाले के दोषियों की सज़ा बनेगी नज़ीर- शिवपाल

कोऑपरेटिव बैंक की 74 वीं वार्षिक सामान निकाय की बैठक आयोजित 
बैंक अध्यक्ष व सांसद आदित्य यादव ने भाजपा पर साधा निशाना
इटावा। इटावा डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड की 74 वीं वार्षिक सामान निकाय की बैठक रविवार को बैंक मुख्यालय में आयोजित की गयीं।मुख्य अतिथि सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल सिंह यादव ने कार्यक्रम में कहा कि चाहे कोई कितना भी बड़ा नेता हो लेकिन हम समाजवादी पार्टी के नेता लोग बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।बैंक में कुछ माह पूर्व हुए करोड़ों के घोटाले को लेकर उन्होंने सख्त लहजे में कहा कि इस घोटाले में शामिल दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।कहा कि अभी भी कुछ कर्मचारी बैंक में है जो गड़बड़ियां कर रहे हैं और वह लोग फ्री का वेतन लेना चाहते हैं, काम नहीं करना चाहते।शिवपाल सिंह यादव ने पत्रकार दीर्घा में बैठे पत्रकारों की ओर इशारा करते हुए बैंक घोटाले में शामिल होने का एक पत्रकार पर भी लगाया आरोप और कहां कि समय आने पर पत्रकार को भी नहीं बक्शा जायेगा। उन्होंने कहा कि बैंक में घोटाला करने वालों के विरुद्ध ऐसी कार्रवाई होगी की मिसाल बनेगी।निजीकरण किए गए विभागों को लेकर शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी इसका निरंतर विरोध कर रही है और सड़कों पर भी उतरेगी।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे इटावा डिस्ट्रिक्ट कोऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष व सांसद आदित्य यादव ने आरएसएस चीफ मोहन भागवत के बयान को लेकर कहां कि भारतीय जनता पार्टी अपनी जिस संस्था की वजह से सत्ता में आई है अगर वह उनकी बात नहीं सुनती है तो शंका पैदा होती है। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग प्रोग्रेसिव पॉलिटिक्स नहीं करते हैं वह गढ़े हुए मुर्दों को उखाड़ने का काम करते हैं।जो नौजवान बेरोजगार है उनको मंदिर मस्जिद के मुद्दों में फंसा कर लड़ने का काम किया जा रहा है।संभल सांसद जियाउल हक के बारे में बोलते हुए कहा कि वह आज के नहीं पुरानी राजनीति के सांसद है और रहा बिजली चोरी के मुकदमे की बात तो अधिकारी उनके छत पर जाकर देखें उनकी छत पर 10 किलो वाट का सोलर कनेक्शन है।यहां देश की राजनीति हो रही है कहीं ना कहीं फसाने की साजिश की जा रही है।इस सम्मेलन में पूर्व राज्यमंत्री रामसेवक यादव गंगापुरा,उपाध्यक्ष नितेंद्र सिंह सेंगर,डा अजंट सिंह यादव,सपा जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य बबलू,चौ रामबाबू यादव,सांसद जितेंद्र दोहरे,विश्वनाथ सिंह सेंगर,डायरेक्टर शकुंतला यादव,रामनाथ सिंह यादव समेत अन्य सहकारी बंधु उपस्थित रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular