कोविड से जंग में जनभागीदारी आवश्यक- डीएम 

0
61

Public participation necessary in the battle with Kovid- DM

अवधनामा संवाददाता

बाराबंकी(Barabanki)। जिलाधिकारी डाॅ. आदर्श सिंह ने विकास खण्ड देवा स्थित टीकाकरण स्थलों का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय सलेमपुर, प्राथमिक विद्यालय मलूकपुर, प्राथमिक विद्यालय कुसुम्भा आदि टीकाकरण स्थलों पर कोविड-19 के टीकाकरण कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के द्वारा जन सामान्य से सीधे संवाद स्थापित करते हुए उन्हें जागरूक भी किया गया। जिलाधिकारी ने सभी जनमानस से अपील की है कि सभी लोग अपना-अपना कोविड टीकाकरण अवश्व कराए, जिससे कोविड जैसी बीमारी से बचा जा सके। कोविड की लड़ाई में सभी जनपदवासियों की समुचित रूप से भागीदारी होनी, जिससे हम सभी लोग मिलकर कोविड जैसी महामारी को जड़ से खत्म कर सके।
निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ. बीकेएस चौहान, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डाॅ. राजीव, यूनीसेफ व डब्लूएचओ के प्रतिनिधि सहित स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here