Friday, March 7, 2025
spot_img
HomeMarqueeसोनभद्र नगर पालिका सहित निकायों मे हुआ जन सुनवाई (सम्भव) दिवस का...

सोनभद्र नगर पालिका सहित निकायों मे हुआ जन सुनवाई (सम्भव) दिवस का आयोजन

 

अवधनामा संवाददाता

सोनभद्र/ब्यूरो सोनभद्र,उ0प्र0 शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक सोमवार को निकायों में जन सुनवाई (सम्भव) दिवस का आयोजन किये जाने के प्राप्त आदेश के क्रम में जनपद के निकायों में इसका आयोजन किया गया। उक्त के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद सोनभद्र में 03, नगर पंचायत चुर्क घुर्मा में 06, नगर पंचायत घोरावल            में 02, नगर पंचायत चोपन में 05, नगर पंचायत डाला में 02, नगर पंचायत ओबरा में 02, नगर पंचायत दुद्धी में 02, तथा नगर पंचायत अनपरा में 02, कुल योग 24 शिकायतें प्राप्त हुई जिनमें से 20 शिकायतों का तत्काल निस्तारण कराया गया। शेष शिकायतों के निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देश जारी कर दिया गया है तथा शीघ्र ही इसका निस्तारण सुनिश्चित हो जायेगा। अधिशासी अधिकारी/नोडल अधिकारी, नगर पालिका परिषद सोनभद्र द्वारा कहा गया कि जनता की समस्याओं से रूबरू होने तथा उसका समयबद्ध निस्तारण शासन की शीर्ष प्राथमिकता पर है तथा इस पर तत्परतापूर्वक कार्यवाही की जा रही है।
उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular