अवधनामा संवाददाता
जयंती पर जिला व्यापार मण्डल द्वारा प्रभु जी की रसोई में भोजन एवं फल का वितरण
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल की जिला इकाई द्वारा देश के व्यापारियों के मसीहा, प्रेरणास्रोत व सबसे लोकप्रिय पं.श्याम बिहारी मिश्रा की 84वीं जयंती पर स्थानीय गांधी पार्क स्थित प्रभु जी की रसोई के प्रांगण में बड़ी संख्या में जरूरतमंदों को निःशुल्क भोजन व फल आदि का वितरण किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित व्यापारी प्रतिनिधियों ने पं.श्याम बिहारी मिश्रा के चित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए व्यापारी एकता एवं व्यापारी हितों की रक्षा के लिए मिश्रा जी द्वारा दिये गये संदेशों के अनुरूप संगठन के लिए निष्ठा पूर्वक कार्य करने का संकल्प लिया। जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन ने कहा कि पं.श्याम बिहारी मिश्रा देश के व्यापारियों के पथ प्रदर्शक थे और उन्होंने निरन्तर पांच दशक से भी अधिक समय तक देश के व्यापारियों को एक कर व्यापारी हितो के संघर्ष और सफलता की राह दिखाई। श्री टण्डन ने कहा कि श्री मिश्रा चार बार कानपुर के बिल्हौर संसदीय क्षेत्र से चुनाव जीतकर लोकसभा में पहुंचे लेकिन उनके द्वारा हमेशा व्यापारी हितों के लिए संघर्ष किया गया। श्री टण्डन ने कहा कि भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उ.प्र.उद्योग व्यापार मण्डल के प्रांतीय अध्यक्ष के रूप में मिश्रा जी का यह संदेश था कि प्रत्येक व्यापारी एक आदर्श नागरिक बने और राष्ट्रीय एकता सदभावना और जरूरतमंदों की सहायता में हमेशा अग्रणीय भूमिका निभाये और व्यापार मण्डल के सदस्य या पदाधिकारी के रूप में निरन्तर सक्रिय व अनुशासित रहते हुए व्यापार मण्डल के कार्यक्रमों को सफल बनायें और व्यापारी हितों के संघर्ष में सदैव तत्पर रहें। आज का दिन मिश्रा जी के इसी संदेश को अनुसरण करने का है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष शीतल टण्डन, जिला कोषाध्यक्ष राजीव अग्रवाल, जिला संयोजक कर्नल संजय मिडढा, संरक्षक अनिल गर्ग, मुरली खन्ना, संजीव सचदेवा,भोपाल सिंह सैनी, वी.के.अग्रवाल, नरेश कुमार, राजेश कश्यप, अंकुश कर्णवाल, सचिन आदि व्यापारी प्रतिनिधि उपस्थित रहे।