राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी संघ का प्रांतीय अधिवेशन गोवा में संपन्न

0
137

 

अवधनामा संवाददाता

सुलतानपुर। राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेंद्र शुक्ला गोपाल ने बताया कि वास्को संभाजी नगर गोवा में राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी संघ का प्रादेशिक अधिवेशन संपन्न हुआ। संगठन के तमाम सदस्यों को जिम्मेदारी प्रदान की गई व सभी को हिंदुत्व के प्रति समर्पण भाव सेवा भाव सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम में मंच पर बीजेपी नार्थ इंडिया सेल के सह संयोजक गजेंद्र सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री एन पी पांडे, प्रदेश अध्यक्ष प्रतिनिधि अमित चॉपडेकर, प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ अंजू शर्मा, सुभाष सिंह, सुभाष कुशवाहा, वरुण गॉड, निखिल, नरेंद्र मिश्रा, शोभा, कविता, रिंकी पांडेय, व संगठन के तमाम साथी मौजूद रहे।

कार्यक्रम समापन के उपरांत गोवा के मुख्यमंत्री डा० प्रमोद सावंत से स्नेह पूर्ण भेंट कर धर्मेन्द्र शुक्ला ने 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गोवा के स्थानीय समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। गोवा में रह रहे बहुत सारे उत्तर भारतीय जिनका वोटर कार्ड नहीं बन पा रहा है के बारे में भी चर्चा की। मुख्यमंत्री ने समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया व सफल कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री ने सभी पदाधिकारियों को बधाई भी दी। मुख्यमंत्री ने गोवा में शासन प्रशासन का सहयोग प्रदान किया जिसकी वजह से यह कार्यक्रम बहुत ही सफल रहा संगठन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त किया। धर्मेंद्र ने सब से आग्रह किया कि आप सब इसी प्रकार हिंदुत्व एकता बनाए रखें वो दिन दूर नहीं जब संपूर्ण भारत में भगवा ध्वज शान से लहराएगा और हम हिंदू राष्ट्र की स्थापना होते हुए देख सकेंगे ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here