व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष का शहर में हुआ भव्य स्वागत

0
176

 

अवधनामा संवाददाता

इटावा। उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश पंजीकृत के अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने सरकार से मांग की है कि मंडल स्तर पर स्नातक व शिक्षक एमएलसी की तरह व्यापारी एमएलसी पद आरक्षित किया जाए।
 अग्रवाल नगर के बांसुरी होटल में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।इससे पूर्व इटावा पहुंचने पर प्रदेश अध्यक्ष  अग्रवाल का व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित एवं जिला महामंत्री आकाशदीप जैन के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से स्वागत किया।
बैठक में आए व्यापारियों से संगठनात्मक बात करने के बाद और उनकी समस्या सुनने के बाद अग्रवाल ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार एक देश एक कानून का खोखला नारा देती है।ऐसा नारा देने वाली सरकार छोटे और मझोले व्यापारियों के लिए नियम कुछ और और बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लिए नियम कुछ और बनाती है।बहुराष्ट्रीय कंपनियों और शॉपिंग स्माल को सरकार जिस प्रकार नियमों में ढील देकर छूट दे रही है उसके चलते गांव गली का छोटा व्यापार चौपट होता जा रहा है और व्यापारी भुखमरी के कगार पर आ रहा है।
बैंकों से हो रही व्यापारियों की परेशानी की चर्चा करते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि लाखों की संख्या में अकाउंट एनपीए होने के कगार पर हैं।सरकार द्वारा कोरोना काल में व्यापारियों का ब्याज माफ नहीं किया गया।व्यापार मंडल बैंकों को व्यापारियों की संपत्ति नीलाम नहीं करने देगा।प्रदेश अध्यक्ष ने अपनी मांग को दोहराया कि कोरोना के बाद से बैंकों के द्वारा बैंक अकाउंट एनपीए करने की समय अवधि 31 मार्च 2023 तक बढ़ायी जाए।वहीं पॉलीथिन प्रतिबन्ध के नाम पर छोटे व्यापारियों का शोषण किया जा रहा है।
सरकार द्वारा चलाई जा रही वर्तमान पेंशन व्यवस्था अव्यवहारिक है।जो व्यापारी नियमित रूप से जीएसटी देते आ रहे हैं उन्हें कम से कम 30000 महीना पेंशन देने की व्यवस्था की जाए।साथ ही जीएसटी में रजिस्टर्ड व्यापारियों को फ्री लैपटॉप इंटरनेट कनेक्शन व प्रिंटर उपलब्ध कराए जाएं।
फूड एक्ट में सैंपलिंग के नाम पर व्यापारियों के हो रहे उत्पीड़न पर बोलते हुए श्री अग्रवाल ने कहा कि मल्टीनेशनल कंपनी व अन्य कंपनियों के पैकिंग के माल में बिल होने पर भी व्यापारी को अपराधी बनाया जा रहा है जबकि पेकिंग के माल में सैंपल फेल होने पर रिटेल के व्यापारी का कोई दोष नहीं होता है।
इटावा आगमन पर प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल का व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष आलोक दीक्षित,महामंत्री आकाशदीप जैन,कोषाध्यक्ष कामिल कुरैशी,शहर अध्यक्ष रजत जैन,युवा जिलाध्यक्ष पावेन्द्र शर्मा,महिला जिला महामंत्री अनीता शर्मा, महिला शहर अध्यक्ष किरन सोनी,मोटर यूनियन अध्यक्ष कु०रफत अली खान,उद्योग मंच अध्यक्ष भारतेन्द्र नाथ भारद्वाज,युवा शहर अध्यक्ष शीबू तौकीर,नई मंडी अध्यक्ष प्रदीप आढ़तिया,हाजी शेख आफताब कोहिनूर मार्केट,अब्दुल अंसारी,रीना जैन, अर्चना कुशवाहा,कमलेश जैन,रेनू शुक्ला,रियाज अहमद ने पगड़ी पहनाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर उनका स्वागत सत्कार किया और महामंत्री आकाशदीप जैन ने सभी का आभार प्रकट किया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here