हर घर शुद्ध जल पहुंचाना शासन की प्राथमिकता : डीएम

0
194

अवधनामा संवाददाता

कचनौदा ग्राम समूह पेयजल योजना का कार्य तेजी से पूर्ण कराने के निर्देश

ललितपुर। जिलाधिकारी आलोक सिंह ने जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल योजनान्तर्गत कचनौदा ग्राम समूह पेयजल योजना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने परियोजना के निर्माण कार्य का जायजा लिया। यहां पर बताया गया कि कचनौदा ग्राम समूह पेयजल योजना जलजीवन मिशन के अन्तर्गत निर्माणाधीन है, इसकी स्वीकृत लागत 174.22 करोड़ है। योजना का कार्य दिसंबर 2020 में प्रारंभ हुआ था जो मार्च 2023 तक पूर्ण होगा। वर्तमान में योजना की भौतिक प्रगति लगभग 74 प्रतिशत है। योजना में 62 ग्रामों को शामिल किया गया है, जिनमें 25513 घरों को गृह संयोजन से आच्छादित किया जायेगा। मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि हर घर शुद्ध पेयजल पहुंचाना शासन की प्राथमिकताओं में शामिल है, इसलिए निर्धारित समय में योजना का कार्य पूर्ण होना आवश्यक है, ताकि गर्मी का मौसम आने तक लोगों को शुद्ध पेयजल मिल सके। उन्होंने निर्देश दिये कि योजना के तहत श्रमिकों की संख्या में वृद्धि करते हुए तेजी से कार्य पूर्ण करायें। निरीक्षण में सहायक अभियंता अरुण कुमार बौद्ध, एजीएम गायत्री प्रा.लि. साइराम प्रसाद, पीएम गायत्री प्रा.लि. अनुवृत मण्डल, जेई जल निगम अजय कुमार सहित अन्य सम्बंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here