Wednesday, March 5, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurकीर्तिशेष महावीर जैन की पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों को कराया  भोजन

कीर्तिशेष महावीर जैन की पुण्यतिथि पर जरूरतमंदों को कराया  भोजन

 

अवधनामा संवाददाता

 
अन्नपूर्णा भोजनशाला के सहयोग से जरूरतमंदों एवं तीमारदारों को कराया स्नेह भोज   
 
ललितपुर। कीर्तिशेष महावीर जैन की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर अन्नपूर्णा भोजनशाला के सहयोग से गरीब, मजदूरों व मरीजों के तीमारदारों को जिला अस्पताल में भोजन कराया गया। इस दौरान उनके पूर्व जिला महासचिव आचार्य लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा ने कहा कि महावीर जैनजी का व्यक्तित्व समाज सेवा वाला रहा। वह हर जरूरतमंद की मदद को हमेशा तत्पर रहते थे। जीवन जीने की कला यदि सीखना है, तो उनके जीवन से सीखना चाहिए। अजय जैन ने कहा कि पिताजी के सानिध्य में उन्हे बहुत कुछ सीखने को मिला है। वहीं पत्रकार राममूर्ति तिवारी ने कहा कि आज के समय में ईर्ष्या, द्वेष, वैमनस्ता चरम पर है, लेकिन कीर्तिशेष महावीर जैन जी का इन सब बातों से दूर दूर तक कोई वास्ता नहीं रहा। उनका जीवन सादा एवं उच्च विचार का रहा। हमें आज उनके जीवन से प्रेरणा लेकर लोगों की भलाई करनी चाहिए। वहीं अन्नपूर्णा भोजनशाला संघ के अध्यक्ष अमित प्रिय जैन ने कहा कि आज का यह आयोजन बहुत अच्छा रहा। कीर्तिशेष महावीर के परिवार ने जो जरूरतमंदों को स्नेह भोज कराया है, वह बड़े ही पुण्य का काम है। ऐसे आयोजन जनपद में होने चाहिए, ताकि कोई गरीब व्यक्ति भूखा न रहे। इसी क्रम में उन्होंने कहा कि संघ के द्वारा अन्नपूर्णा एम्बुलेंस भी संचालित होती है। जिसमें जरूरतमंदों के लिए निशुल्क रूप से दूरस्थ अस्पताल उपचार के लिए भेजा जाता है। यदि जन सहयोग इसी प्रकार मिलता रहेगा, तो संघ आगामी समय में जनहित में और अधिक काम करने को हमेशा खडी है। इस दौरान अरमान कुरैशी, पूजा कश्यप, हरीश कपूर टीटू, परवेज पठान, बीएम संज्ञा, नारायण पाण्डेय, कृष्णकांत सोनी, बलराम, संगीता जैन, नेहा अजय जैन, विमलेश सोनी, सारिका जैन, केएन वैघ, धर्मेन्द्र ठाकुर, उमर मंसूरी, अनिल चौरसिया, रिक्की पटना, स्वाती कुरैशी, विजय जैन, अनुराग खरे, रामकिशोर विश्वकर्मा, अमित जैन, विशाल राठौर, सचिन नामदेव आदि मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular