अमिताभ बच्‍चन के मुंबई मेट्रो को सपोर्ट करने वाले ट्वीट पर मचा बवाल, ‘जलसा’ के बाहर विरोध प्रदर्शन

0
138

महानायक अमिताभ बच्‍चन के ट्वीट पर बवाल मच गया है. उनके घर जलसा के बाहर बुधवार से ही विरोध प्रदर्शन हो रहा है. लोग अमिताभ बच्‍चन के घर के बाहर पोस्‍टर्स और बैनर्स लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. विरोध की वजह अमिताभ बच्‍चन के मुंबई मेट्रो को सपोर्ट करना है. उन्‍होंने हाल ही में मुबई मेट्रो के सपार्ट में एक ट्वीट किया था. इसके बाद उन्‍हें सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है. दूसरी तरफ लोग उनके बघर के बाहर ‘सेव आरे’ का पोस्‍टर लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.

हाल ही में बॉलीवुड के कई कलाकार मुंबई में बन रही मेट्रो के विरोध में उतरे थे. इसकी वजह यह है कि मुंबई में जो मेट्रो शेड बनने वाली है, इसके लिए आरे ग्रीन एरिया के 2700 से ज्‍यादा पेड़ काटे जायेंगे. आरे वन को शहर का प्रमुख हरित क्षेत्र माना जाता है.

बिग बी के इस ट्वीट पर मचा है बवाल

अमिताभ बच्‍चन ने मंगलवार को ट्वीट किया था,’ मेरे एक दोस्त को मेडिकल इमरजेंसी थी, उसने अपनी कार के बजाय METRO लेने का फैसला किया. वह इससे बहुत प्रभावित हुआ. उसने वापस आकर कहा- यह तेज, सुविधाजनक और सबसे कुशल था. प्रदूषण का समाधान. अधिक से अधिक पेड़ उगायें… मैंने अपने बगीचे में भी लगाये हैं… आपने लगायें हैं क्‍या ? इसके बाद मुंबई मेट्रो ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकांउट से जवाब दिया था. मुंबई मेट्रो ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा था,’ हमें वास्‍तव में खुशी है आपके मित्र ने तत्‍काल स्थिति में मेट्रो पर भरोसा किया और मुंबईकरों के साथ इस अनुभव को साझा करने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्‍यवाद. #HaveANiceDay.’

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here