अवधनामा संवाददाता
हैदर गढ़ बाराबंकी। वंदे मातरम के नारे के साथ तिरंगा हाथ में लेकर सैकड़ों युवाओं ने शुक्रवार को रक्षा मंत्रालय की अग्निपथ योजना के विरोध में सड़क पर उतरे। हैदर गढ़ तहसील के सुल्तानपुर मार्ग पर प्रदर्शन कर रहे इन युवाओं ने अग्निपथ योजना के विरोध में भी नारेबाजी की। आरोप लगाया कि सरकार युवाओं के भविष्य को खराब करना चाहती है।
बिना किसी संगठन बैनर और नेतृत्व के सड़क पर उतरे युवाओं ने सुल्तानपुर मार्ग पर मार्च करने के बाद तहसील मुख्यालय पर धरना भी दिया। बाद में उप जिलाधिकारी को राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सौंपा और अग्निपथ योजना वापस लेने की मांग की। प्रदर्शन को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। प्रदर्शन पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा। प्रदर्शन में शामिल युवाओं को कहना था कि वह काफी समय से सेना में भर्ती होने की तैयारी कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान जब केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हैदर गढ़ सभा संबोधित करने के लिए आए थे उस समय भी उनसे भर्ती शुरू करने की मांग की गई थी।
Also read