अवधनामा संवाददाता
शिकोहाबाद। फिरोजाबाद कोल्ड स्टोरेज ओनर्स एसोसिएशन की एक बैठक यूनियन के अध्यक्ष दिनेश चंद्र राठौर की अध्यक्षता में नेहा अतिथि गृह में आयोजित की गई। जिसमें सिरसागंज, शिकोहाबाद, टूंडला, कोटला आदि स्थानों पर स्थित सभी शीत गृह स्वामियों ने प्रतिभाग किया। बैठक में कोल्डस्वामी अनिल बंसल, प्रवीन यादव ने कोल्ड स्टोरेज में आलू की बोली ना लगने का प्रस्ताव रखा। मुकेश कुमार और रवि ने आलू की ड्यूटी ₹280 प्रति कुंतल करने का प्रस्ताव को रखा। दोंनो प्रस्ताव को सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया। अध्यक्ष ने कहा कि अगर किसी भी शीतगृह में बोली लगेगी उस पर 2100 रुपए का जुर्माना लगेगा। अतुल यादव ने कहा स्टोरेज में बोली ना लगने के लिए प्रशासन के सीधे आदेश हैं। इस दौरान बैठक में ठाकुर सुदीप सिंह, राजेश गुप्ता, गोपाल सिंह, अरविंद सिंह, गजेंद्र सिंह चंदेल, विजेंद्र, विजेंद्र यादव, लक्ष्मी चंद यादव, मुकुल सिंह, दयाशंकर गुप्ता, आदि लोग उपस्थित रहे।