कृषि विवि में “हर घर आंगन योग” की थीम पर होंगे कार्यक्रम

0
587

अवधनामा संवाददाता

विश्व योग दिवस के आयोजन को लेकर कुलपति ने की समीक्षा बैठक, दिए दिशा-निर्देश

मिल्कीपुर -अयोध्या।आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बिजेंद्र सिंह ने विश्व योग दिवस पर 21 जून को होने वाले आयोजन को लेकर समीक्षा बैठक की। प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल के दिशा-निर्देशन के क्रम में कुलपति ने कमेटी के अध्यक्षों एवं सदस्यों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कुलाधिपति ने सोमवार को विभिन्न विश्वविद्यालयों के कुलपति के साथ ऑनलाइन बैठक कर योग दिवस के तैयारियों की समीक्षा की थी। बैठक में कुलपति ने बताया कि विश्व योग दिवस के उपलक्ष्य में गोद लिए गांवों में योग प्रशिक्षण एवं जागरूकता कार्यक्रम एक सप्ताह पहले से आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस उपलक्ष्य में होने वाली विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए तिथि घोषित कर दी गई है जो तिथिवार आयोजित होंगी। योग दिवस के उपलक्ष्य में वाद-विवाद प्रतियोगिता, पेंटिंग प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, क्विज प्रतियोगिता, निबंध लेखन, पोस्टर आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंग। रक्तदान दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के शिक्षक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं आज रक्तदान करेंगे। छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. डी.के दिवेदी ने बताया कि प्रतिभागी विजेता छात्र-छात्राओं को विश्व योग दिवस के अवसर पर सम्मानित किया जाएगा। योग दिवस पर होने वाले सभी कार्यक्रमों की ड्रोन के जरिए फोटो एवं वीडियोग्राफी कराई जाएगी। विश्व योग दिवस के मद्देनजर विभिन्न आयोजनों को सफल बनाने को लेकर कुलपति की अध्यक्षता में पहले से ही कमेटी गठित की जा चुकी है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here