Wednesday, May 14, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurअन्नपूर्णा भोजनशाला के सात वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम आयोजित

अन्नपूर्णा भोजनशाला के सात वर्ष पूर्ण होने पर कार्यक्रम आयोजित

अवधनामा संवाददाता

समारोह में पत्रकारों समाजसेवियों एवं संस्थाओं का हुआ सम्मान
अन्नपूर्णा जल सेवा प्याऊ का उद्घाटन जनहित में हुआ

ललितपुर। अन्नपूर्णा सेवा संघ द्वारा संचालित मरीजों उनके परिजनों एवं जरूरतमंदों की निशुल्क भोजन हेतु चल रही जिला अस्पताल परिसर में अन्नपूर्णा भोजनशाला के 7 वर्ष पूरे हुए। सीएमएस डा.राजेंद्र प्रसाद के कर कमलों से भोजन परस कर 8 वें वर्ष का शुभारंभ किया गया। एवं अन्नपूर्णा जल सेवा के लिए आरो एवं वाटर कूलर की प्रदाता द्वारा स्वर्गीय श्रीलक्ष्मी नारायण साद्य की पुण्य स्मृति में उनकी धर्मपत्नी शकुंतला देवी एवं उनकी पुत्रियों द्वारा अन्नपूर्णा जल सेवा प्याऊ का फीता काटकर शुभारंभ किया गया। मुख्य अतिथि डा.राजेंद्र प्रसाद मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने अन्नपूर्णा अष्टम स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह में कहा कि अन्नपूर्णा सेवा संघ द्वारा निर्बाध रूप से पिछले 7 सालों से अन्नपूर्णा भोजनशाला का संचालन किया जा रहा है। भोजनशाला के साथ-साथ अन्नपूर्णा एंबुलेंस सेवा अन्नपूर्णा ऑक्सीजन बैंक अन्नपूर्णा क्लॉथ बैंक का संचालन अनुकरणीय है। अन्य सभी सेवाएं भी जनता को लाभ दे रही है। विशिष्ट अतिथि के रुप में जल संस्थान के अधिशासी अभियंता इंजी.संजीव कुमार ने कहा कि वह भी विगत कई वर्षों से अन्नपूर्णा में जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन करा रहे हैं। यहां पर भोजन कराने से उन्हें आत्मिक शांति मिलती है और अन्नपूर्णा के द्वारा एंबुलेंस सेवा भी चलाई जा रही है। जिससे मरीजों को बहुत लाभ मिलता है। विशिष्ट अतिथि सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता इंजी.भागीरथ बरुआ ने कहा के अन्नपूर्णा सेवा संघ द्वारा अन्नपूर्णा ऑक्सीजन बैंक से जो लोगों को लाभ मिलता है। उसमें मरीजों की जान बचती है। यह सेवा निशुल्क होने से इसका लाभ गरीबों को भी मिलता है। विशिष्ट अतिथि सुषमा भगवान दास ने कहा कि अन्नपूर्णा क्लॉथ बैंक में इस वर्ष मरीजों के साथ आए हुए परिजनों को ठंडी रातें जमीन पर नहीं बितानी पड़ी, उन्हें अन्नपूर्णा क्लॉथ बैंक द्वारा गद्दे और कंबल का वितरण किया। पूर्व सांसद प्रतिनिधि प्रदीप चौबे ने कहा कि शहर में अन्नपूर्णा द्वारा जितने भी कार्य किए जा रहे हैं उनसे जरूरतमंदों को लाभ मिल रहा है। निखिल तिवारी ने कहां की आज जो शकुंतला देवी और उनकी पुत्रियों ने अन्नपूर्णा जल सेवा हेतु आरो और वाटर कूलर संस्था को प्रदान किया है उससे शुद्ध और शीतल पानी मरीजों उनके परिजनों एवं अन्य जरूरतमंदों को मिलेगा।चंद्र प्रभा वर्मा सहायक सिंचाई विभाग ने अपने पिताजी की पुण्य स्मृति में उनके परिवार द्वारा यह वाटर कूलर जरूरतमंदों के पानी पीने हेतु एवं मरीजों के परिजनों को इसका लाभ मिल सके इसके लिए संस्था को जनहित में प्रदान किया है। इस अवसर पर शहर में समाज सेवा करने वाली प्रमुख संस्थाओं का सम्मान किया गया जिसमें मुक्ति संस्था, गौ पुत्र सेना, ललितपुर सेवा ग्रुप, जैन युवा संगठन, प्रगति रक्तदान समिति, जय अंबे रक्तदान समिति, मां गोमती फाउंडेशन और कौमी एकता समिति का सम्मान किया गया। लेखनी के और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से सेवा दे रहे सभी पत्रकार साथियों का अन्नपूर्णा सेवा संघ द्वारा सम्मान किया गया। इस दौरान संस्था के परम शिरोमणि संरक्षक अरविंद, अंकित सराफ, शिरोमणि संरक्षक अरविंद जैन, हितेंद्र बड़घरिया, बुविसे प्रमुख हरीश कपूर टीटू, अनिल पटैरिया, रामशरण अग्रवाल, प्रमोद सक्सेना एड., सुशील भट्टाचार्य, लक्ष्मीनारायण विश्वकर्मा आचार्यजी, अशोक श्रीवास्तव, जगजीत सिंह बॉबी सरदार, स्वदेश अग्रवाल डब्बू, नरेश गुप्ता, ब्रजभूषण पस्तोर, महेंद्र जैन, भगवत अहिरवार, राजीव बजाज, अनुपम गुप्ता, मुन्ना पहलवान, सुदेश गुप्ता, संतोष नारायण शर्मा, आनंद कुशवाहा, कंचन सिंह, आदर्श रावत, अर्चना रावत, अलका जैन, रवि जैन, अनुपमा जैन, किरण सतभैया, सतीश जैन सहित शहर के सभी वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित थे। इस अवसर पर ऑक्सीजन बैंक के प्रभारी विनय ताम्रकार ने मंच का संचालन किया एवं संस्था के संरक्षक बीके अग्रवाल ने सभी का आभार व्यक्त किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular