गोरखपुर जनपद में 9 ऑक्सीजन प्लांट सहित मंडल में 24 प्लांट लगाने की प्रक्रिया शुरू की जाये : मुख्य सचिव

0
106

Process to start 24 plants in the division including 9 oxygen plants in Gorakhpur district: Chief Secretary

अवधनामा संवाददाता

गोरखपुर।(Gorakhpur) ऑक्सीजन की कमी से उपजे संकट को देखते हुए प्रदेश सरकार के निर्देशन पर सरकार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में मिनी ऑक्सीजन प्लांट लगाने की तैयारी कर मुख्य सचिव आरके तिवारी लखनऊ से वीडियो कांफ्रेंसिंग कर गोरखपुर मंडल आयुक्त सभागार में वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान मंडलायुक्त जयंत नालिर्कर जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन अपर आयुक्त अजय कांत सैनी सीएमओ डॉ सुधाकर पांडेय सहित अन्य संबंधित अधिकारियों से कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में आए ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए तीसरी लहर की तैयारी के लिए गोरखपुर मंडल में 24 प्लांट के साथ गोरखपुर में  9 कुशीनगर 6 देवरिया 4 महराजगंज 5 में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे गोरखपुर जनपद के जिला चिकित्सालय में 3 होम्योपैथिक में 2 गोरखपुर टीवी हॉस्पिटल में 2 चौरीचौरा सीएचसी1 खजनी सीएससी में 1 प्लांट लग जाने से ऑक्सीजन की समस्या लगभग गोरखपुर जनपद सहित मण्डल में समाप्त हो जाएगा  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 150 लीटर प्रति मिनट ऑक्सीजन उत्पादन की क्षमता वाले  प्लांट जल्द से जल्द लगाने का निर्देश दिया जिसकी  मदद से 20 मरीजों को ऑक्सीजन दी जा सकती सके। मुख्य सचिव आरके तिवारी ने बताया कि मिनी प्लांट लगने से प्रदेश में करीब करीब हर क्षेत्र में ऑक्सीजन की उपलब्धता और बढ़ जाएगी। कोशिश की जा रही है कि सभी सीएचसी को जल्द से जल्द मिनी प्लांट से लैस कर दिया जाए।  राज्य में इस वक्त सीएचसी की संख्या 78 के करीब है। ऑक्सीजन की कमी होने पर मरीजों को जिला अस्पताल अथवा प्राइवेट अस्पतालों में रैफर होना पड़ता है। दूसरा ऑक्सीजन की कमी होने पर सप्लाई आने में भी काफी समय लग रहा है। सीएचसी स्तर पर ऑक्सीजन प्लांट होने पर मरीज को जरूरत पड़ने पर फौरी राहत मिल सकती है। और ऑक्सीजन की कमी से मृत्यु दर नहीं के बराबर रह जाएगी
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here