पीड़ित नाविकों के लिए प्रियंका गांधी की पहल, नाविकों को देंगी बड़ा तोहफा

0
110

Priyanka Gandhi's initiative for the suffering sailors, will give big gift to the sailors

लखनऊ।(Lucknow) कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Wadra)के दौरे से पहले ही नाविकों पर पुलिस (Police) के लाठीचार्ज और उनकी नावों को तोड़े जाने के मामले को प्रियंका गांधी) वाड्रा (Priyanka Gandhi Wadra) ने बड़ा मुद्दा बना लिया है। प्रियंका (Priyanka) की पहल पर जिन निषाद परिवार की नाव को नुकसान पहुंचा है, उनको कांग्रेस संयुक्त रुप से दस लाख रुपया देगी। इसके साथ ही प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने निषादों के अधिकारों की बड़ी लड़ाई लडऩे का एलान कर दिया है।

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने कहा है कि सारी नदी के संसाधनों पर पहला हक निषादों का है। इसके साथ ही उन्होंने बालू खनन के लिए निषादराज कोपरेटिव सोसायटी के गठन की भी मांग की। प्रयागराजI(Prayagraj  में यमुनापार (Yamunapar) क्षेत्र के बंसवार गांव (Banswar Village ) में नाविकों पर पुलिस के लाठीचार्ज को लेकर कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Wadra) उत्तर प्रदेश सरकार पर पूरी तरह से हमलावर हैं। उन्होंने नाविकों की हक की लड़ाई लड़ने और उनकी आर्थिक मदद करने का ऐलान किया है। इसे लेकर उन्होंने ट्वीट किया। प्रियंका वाड्रा (Priyanka Wadra) ने लिखा है कि नदी के असली दावेदार और रक्षक निषाद समुदाय के लोग हैं। बंसवार, प्रयागराज (Praygraj) में उत्तर प्रदेश पुलिस के उत्पीड़न के खिलाफ और निषाद समाज के अधिकारों के लिए वह लड़ाई लड़ेंगी।

प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Wadra)  ने कहा कि जिन निषाद परिवारों की नाव तोड़ी गई है उन सबको कांग्रेस की तरफ से संयुक्त रूप से दस लाख रुपए की आर्थिक मदद दी जाएगी। प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi)ने यह ऐलान भी किया कि कांग्रेस निषाद समुदाय के अधिकारों के लिए नदी अधिकार यात्रा भी निकालेगी।

प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Wadra)  ने कहा कि कांग्रेस ने तय किया है कि निषादों को उनका हक दिलाया जाएगा। नदी के संसाधनों पर पहला हक निषादों का है। साथ ही उन्होंने बालू खनन के लिए निषादराज कोपरेटिव सोसायटी के गठन की भी मांग की। उन्होंने मांग की कि उत्तर प्रदेश सरकार बालू माफिया और बड़ी-बड़ी कंपनियों के अवैध खनन की जांच करे और श्वेत पत्र जारी कर बताए कि कहां पर किन-किन नदियों में खनन किया जा रहा है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here