अवधनामा संवाददाता
कोविड-19 के बढ़ते मरीजों को देखते हुए डीएम ने की पहल
सिद्धार्थनगर। (Sidhdharth)कोविड महामारी से बड़ी लड़ाई लड़ रहे स्वास्थ्य विभाग को निजी अस्पताल ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराएंगे। डीएम ने कोविड के बढ़ते मरीजों को देखते हुए निजी अस्पतालों के सहयोग से यह पहल की है। डीएम की इस पहल पर सिलेंडर मिलने शुरू भी हो गए हैं। जिला अस्पताल मैटरनल चाइल्ड हेल्थ (एमसीएच) विंग में कोविड मरीजों का सामान्य उपचार चल रहा है, लेकिन बदलते हालात व इमरजेंसी को देखते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर इकट्ठा किए जा रहे हैं। डीएम दीपक मीणा ने जिले के सभी निजी अस्पतालों में उपलब्ध ऑक्सीजन सिलेंडर को कोविड-19 पीडि़त व्यक्तियो के हितार्थ जनहित में स्वास्थ्य विभाग को देने की अपील की है। इसके लिए उन्होंने निजी अस्पतालों को चिट्ठी भी भेजी है। एडिशनल सीएमओ डॉ. सौरभ चतुर्वेदी ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए डीएम की पहल पर निजी अस्तालों से सिलेंडर मुहैया कराने की बात हुई है। गंभीर मरीजों को इसका लाभ दिलाया जाएगा। एक्सट्रा सिलेंडर होने से इमरजेंसी में दिक्कतें नहीं होंगी।
अब तक 20 से अधिक सिलेंडर मिले
तीन अस्पतालों ने अब तक 20 से अधिक छोटे-बड़े सिलेंडर स्वास्थ्य विभाग को मुहैया करा दिया है। अभी बहुत से अस्पताल सिलेंडर नहीं पहुंचा सकें हैं। सुबह-शाम में अन्य अस्पतालों से सिलेंडर मिलने की उम्मीद है। ऑक्सीजन सिलेंडर की भेजी डिमांड
कोरोना को देखते हुए विभाग ने 200 सिलेंडर की डिमांड स्टेट को भेजी है। इसके अलावा अन्य कई जगहों से सिलेंडर मंगाने के लिए विभाग लगा है।
कोरोना मरीजों के हित को ध्यान में रखकर निजी अस्तपालों से ऑक्सीजन सिलेंडर मांगे गए हैं। यह सिलेंडर पीडि़त व्यक्तिों के काम आएंगे।
जिलाधिकारी दीपक मीणा
Also read