पृथ्वी शॉ ने फिर रचा इतिहास

0
106

Prithvi Shaw created history again

11 मार्च को भारत के महानतम क्रिकेटरों में शुमार विजय हजारे की जयंती (Vijay Hazare’s birth anniversary) है। ऐसे में मुंबई के कप्‍तान पृथ्वी शॉ (Prithavi Shaw) भला इससे बेहतर श्रद्धांजलि (tribute) उन्‍हें और क्‍या ही दे सकते थे। पृथ्वी शॉ (Prithavi Shaw) ने विजय हजारे ट्रॉफी  (Vijay Hazare Trophy 2021) के सेमीफाइनल (Semi Final) में जबरदस्‍त शतक (Century) ठोक ऐसा कारनामा किया, जो वनडे क्रिकेट (One Day) में किसी भी बल्‍लेबाज के लिए दोहराना आसान नहीं है। पृथ्वी शॉ (Prithavi Shaw) ने कर्नाटक (Karnatka) के खिलाफ सिर्फ 79 गेंदों पर शतक (Century) पूरा किया जबकि वो 122 गेंदों पर 165 रन बनाकर पवेलियन लौटे। मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में पृथ्वी शॉ (Prithavi Shaw)का ये 7 मैचों में चौथा शतक है। शॉ इस सीजन में 750 से ज्‍यादा रन बना चुके हैं और ऐसा करने वाले वो पहले बल्‍लेबाज (Batsman) हैं।

मगर उससे भी कमाल की बात ये है कि पृथ्वी शॉ (Prithavi Shaw) लगातार दूसरे मैच में दोहरे शतक के काफी करीब पहुंचकर दूर रह गए। इस मैच में पृथ्वी शॉ (Prithavi Shaw) 122 गेंदों पर 165 रन बनाए जिसमें 17 चौकों और 7 छक्‍कों की बरसात भी हुई। जबकि इससे पहले क्‍वार्टर फाइनल (Quarter Final) में सौराष्‍ट्र के खिलाफ उन्‍होंने 123 गेंदों पर 21 चौकों और 7 छक्‍कों की मदद से नाबाद 185 रनों की पारी खेली थी। पृथ्वी शॉ (Prithavi Shaw) ने पिछले दो मैचों में 245 गेंदों पर 38 चौकों और 14 छक्‍कों की मदद से 350 रन बना लिए हैं। बाकी के दो शतक (Century) उन्‍होंने पुड्डुचेरी और दिल्‍ली (Delhi) के खिलाफ बनाए। पृथ्वी शॉ (Prithavi Shaw) ने पुड्डुचेरी के खिलाफ खेले गए मुकाबले में नाबाद 227 रन बनाए थे जबकि दिल्‍ली के खिलाफ 105 रन की नाबाद पारी खेलकर शतक (Century) के साथ टूर्नामेंट की शुरुआत की थी।

पृथ्वी शॉ (Prithavi Shaw) का पराक्रम

पृथ्वी शॉ (Prithavi Shaw) ने क्‍वार्टर फाइनल (Final) में नाबाद 185 रनों की पारी के दौरान लिस्ट ए क्रिकेट में रनों का पीछा करते हुए किसी भी भारतीय का सर्वोच्च स्कोर (Highest Score) बनाया था। उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) और विराट कोहली (Virat Kohli) के रिकॉर्ड तोड़े। धोनी ने 2005 में जयपुर (Jaipur) में श्रीलंका (Sri Lanka)  के खिलाफ 299 रन का पीछा करते हुए नाबाद 183 रन की पारी खेली थी। बाद में विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी 2012 में पाकिस्तान (Pakistan) के खिलाफ 330 रन का पीछा करते हुए 183 रन बनाए थे। इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के एक सीजन में एक दोहरा शतक और दो मैचों में 150 से ज्‍यादा रन बनाने वाले पृथ्वी शॉ (Prithavi Shaw) पहले बल्‍लेबाज हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here