14 सीएचसी पर आयोजित हुआ प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान

0
174

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। जनपद अयोध्या के कुल 14 सीएचसी पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान अयोजित हुआ। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय राजा ने बताया कि पहले जनपद के 11 ब्लॉक के ब्लॉक स्तरीय सीएचसी पर इस अभियान का आयोजन किया जाता रहा है, अब कुल 14 सीएचसी जिनमें गोसाईगंज,हैदरगंज और सुनवा सीएचसी पर भी इसका आयोजन प्रारम्भ कर दिया गया। इससे अभियान में ज्यादा से ज्यादा गर्भवती महिलाओं को अभियान के अन्तर्गत विशेषज्ञ महिला चिकित्सकों का लाभ प्राप्त होगा। इस अभियान में प्रत्येक गर्भवती महिला की कम से कम एक जांच विशेषज्ञ महिला चिकित्सक की देखरेख में की जाएगी और इसके लिए सरकारी महिला चिकित्सकों के साथ साथ निजी महिला चिकित्सकों द्वारा भी सीएचसी पर सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि गर्भवती महिला की पैथालॉजी जांच के साथ साथ उनका निःशुल्क अल्ट्रासाउंड भी कराया जा रहा है इसके लिए जनपद में पंजीकृत अल्ट्रासाउंड सेंटरों का सभी सीएचसी के साथ इंपैनल करा लिया गया है।अभियान के दौरान 157 महिलाओं का अल्ट्रासाउंड, 1547 हीमोग्लोबिन, ब्लड-प्रेशर, ब्लड-ग्रुप,शुगर,वजन,912महिलाओं एचआईवी, हेपेटाइटिस-बी व पेट दौरान गंभीर रक्ताल्पता पाई गयी महिलाओं को आयरन -शुक्रोज लगाया गया तथा उन्हें दवा के नियमित सेवन के साथ-साथ विशेष देखभाल रखने और समय-समय पर चिकित्सीय परामर्श लेते रहने की सलाह दी गयी ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here