Saturday, August 2, 2025
spot_img
HomeMarqueeसेवापुरी के बनउली से प्रधानमंत्री करेंगे पीएम किसान सम्मान निधि की अगली...

सेवापुरी के बनउली से प्रधानमंत्री करेंगे पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किस्त जारी

महराजगंज। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को वाराणसी के सेवापुरी विकासखंड के बनउली ग्राम सभा से पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त देशभर के किसानों के खातों में जारी करेंगे। इस ऐतिहासिक अवसर पर महराजगंज में भी व्यापक स्तर पर आयोजन की तैयारी की जा रही है।

भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय ने बताया कि जिले के सभी ब्लॉक मुख्यालयों व सहकारी समितियों पर किसान गोष्ठियां आयोजित होंगी, जिनमें कृषि विशेषज्ञ किसानों को तकनीकी जानकारी और केंद्र की योजनाओं का लाभ बताएंगे।

सभी कार्यक्रम स्थलों पर प्रधानमंत्री का लाइव संबोधन भी दिखाया जाएगा। इस दौरान प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने नवाचार, जैविक खेती या सहकारी क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया है।

उन्होंने बताया कि आयोजन को सफल और व्यवस्थित बनाने के लिए ब्लॉक प्रमुखों, नगर पंचायत अध्यक्षों और भाजपा मंडल अध्यक्षों को कार्यक्रम समन्वय की जिम्मेदारी सौंपी गई है। ये जनप्रतिनिधि आयोजन स्थलों पर आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करेंगे और किसानों को जोड़ने का कार्य करेंगे।

उन्होने कहा कि यह कार्यक्रम न केवल किसान सम्मान निधि के अंतर्गत लाभ पहुंचाने का माध्यम बनेगा, बल्कि किसानों को आत्मनिर्भर और जागरूक बनाने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular