प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में जनता से अंगदान करने का किया अनुरोध

0
507

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी लालगंज के सरायमीर मंडल सहित सभी मंडलों के हर बूथों पर देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुना गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2024 में पहली बार श्मन की बातश् कार्यक्रम का 109 वां एपिसोड का प्रसारण किया गया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज श्मन की बातश् कार्यक्रम के जरिये देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार 26 जनवरी की परेड तो कमाल की थी ही। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा परेड में नारी शक्ति को देखने की रही। जब केंद्रीय सुरक्षा बलों और दिल्ली पुलिस की महिला टुकड़ियों ने कर्तव्य पथ पर मार्च करना शुरू किया तो हर कोई गर्व से भर गया।अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर ने देश के करोड़ों लोगों को मानो एक सूत्र में बांध दिया। सबकी भावना एक, सबकी भक्ति एक, सबकी बातों में राम देश के अनेक लोगों ने इस दौरान राम भजन गाकर उन्हें श्रीराम के चरणों में समर्पित किया। 22 जनवरी की शाम को पूरे देश ने राम ज्योति जलाई, दिवाली मनाई।मन की बातश् कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ष्हमारे बीच ही कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो जीवन के अंत के बाद भी समाज जीवन के प्रति अपने दायित्वों को निभाते हैं और इसके लिए उनका माध्यम अंगदान होता है. हाल के वर्षों में देश में एक हजार से अधिक लोग ऐसे रहे हैं, जिन्होंने अपनी मृत्यु के बाद अपने अंगों का दान कर दिया।आज देश में बहुत से संगठन भी इस दिशा में बहुत प्रेरक प्रयास कर रहे हैं।
मन की बात कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, तीन दिन पहले देश ने पद्म पुरस्कारों का ऐलान किया है जिसमें ऐसे लोगों को पद्म सम्मान दिया जा रहा है जिन्होंने जमीन से जुड़कर समाज में बड़े-बड़े बदलाव लाने का काम किया है। मीडिया से दूर ये लोग बिना किसी लाइमलाइट के समाज सेवा में जुटे थे। मुझे खुशी है कि पद्म सम्मान घोषित होने के बाद ऐसे लोगों की हर तरफ चर्चा हो रही है।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी लालगंज जिले के जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, सरायमीर मंडल अध्यक्ष अनुपम पांडेय, महामंत्री संदीप अस्थाना, पिछड़ा मोर्चा के जिला महामंत्री शैलेश प्रजापति आदि उपस्थित हो कर मन की बात को सुना।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here