Sunday, May 5, 2024
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurप्रधानमंत्री अन्त्योदय पथ पर चलकर देश को बढ़ा रहे आगे : रामकेश

प्रधानमंत्री अन्त्योदय पथ पर चलकर देश को बढ़ा रहे आगे : रामकेश

अवधनामा संवाददाता

भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुना प्रधानमंत्री का संबोधन

ललितपुर। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्म दिन बड़ी धूमधाम से मनाया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन ने की एवं मुख्य अतिथि राज्यमंत्री रामकेश निषाद व विशिष्ट अतिथि सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड. मौजूद रहे। प्रारम्भ में कानपुर बुन्देलखण्ड क्षेत्र के क्षेत्रीय सदस्य धर्मेन्द्र गोस्वामी ने प्रधानमंत्री की अभी तक की जीवन यात्रा पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि कैसे चाय बेचते हुये विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का प्रधानमंत्री बनता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जीवन यात्रा से पं दीनदयाल उपाध्याय की समाज की अन्तिम सीढ़ी पर खड़े व्यक्ति की सबसे आगे लाने की उक्ति पूर्ण होती है। भारतीय जनता पार्टी के इस मूल सिद्धांत को चरितार्थ करते हुए प्रधानमंत्री आज भी अन्त्योदय पर चल कर गरीबों की उन्नति हेतु योजनाओं को कार्यन्वित कर रहे हैं। इस अवसर प्रधानमंत्री के यशो भूमि राष्ट्र को समर्पित करने की सराहना की गयी। इस माध्यम से समस्त शिल्प कर्मियों की कलाकृतियों को विश्व बाजार उपलब्ध कराये जाने की व्यवस्था की जायेगी। यह योजना परवान चढ़ते ही विश्ववाजार हमारे शिल्पियों के मालों से पट जायेगा। और देश में आर्थिक समृद्धि आयेगी। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण, सहकारी बैंक अध्यक्ष रमेश कुमार, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्नालाल जैन, बुन्देलखण्ड विकास वोर्ड सदस्य प्रदीप चौबे, जगदीश सिंह, हरीराम निरंजन, रामेश्वर सड़ैया, बब्बू राजा, वंशीधर, बलराम सिंह, महेश श्रीवास्तव, जिला मीडिया प्रभारी देवेंद्र गुरु, क्षेत्रीय सदस्य धर्मेन्द्र गोस्वामी, अजय पटैरिया, हरिश्चन्द्र रावत, धर्मेन्द्र पाठक, बसंती, किरण सेन, पूर्व नगर पालिका अध्य्क्ष सुभाष जायसवाल, डा.राजकुमार जैन, मंत्री गौरव चौधरी, आर.के.विश्वकर्मा, रमेश कुशवाहा, रजनी अहिरवार, गौरव, हरिओम निरंजन, डा.दीपक चौबे, नीतेश संज्ञा, लक्ष्मी, दिग्विजय सिंह, नासिर, सुरेन्द्र करमरा, नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल, चन्द्रशेखर, हरीराम लोधी एड., श्रीकांत कुशवाहा, गन्धर्व सिंह लोधी बाबूजी, शशिशेखर पाण्डेय, धु्रवसिंह सिसोदिया, अवतार सिंह लोधी, संदीप बुन्देला, राजेश लिटौरिया, राहुल सिंह राजपूत, भगतसिंह राठौर, मनोज कुशवाहा, मोहनलाल रायकवार, द्वारिका झां, प्रभाकर शर्मा, चन्द्रशेखर दुवे, अरविंद सिंघई, पार्थ चौबे, रामेश्वरपाल, सी.एल.पाल, गंगाचरण पाल, देवेंद्र लोधी, आशीष हुण्डैत, आनन्द देवलिया, राखी ताम्रकार, रामरती रैकवार, अनुज भार्गव, संदीप पटसारिया, विशाल रावत, जगभान सिंह राजपूत, दीपक ग्वाला, दीपक वैद्य, दीपक पाराशर, मजबूत सिंह लोधी, रामसिंह यादव,जगभान सिंह लोधी, सुनील मिश्रा, सुमित समैया, अमित भाग्य शील, विक्रांत रावत, अमन द्विवेदी, सुनील मिश्रा, राजेन्द्र पाल, रोहित यादव, नसीमुद्दीन बाबा, रामकुमार कुशवाहा, हनुमत रैकवार, हुकुमप्रताप सिंह, हरचरन बाबाजी, सचिन साहू, मनोज योगी आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular