अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र(Sonbhadra)-वर्तमान में कोविड के कारण बच्चों की शिक्षा बाधित हो रही है। ऐसी स्थिति में शिक्षा की निरंतरता बनाए रखने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के निर्देशन में ई-पाठशाला के अंतर्गत ब्लाक चोपन के लगभग सभी विद्यालयों में शिक्षा के सहयोग के लिए प्रेरणा साथी का चयन किया गया है। शिक्षकों और प्रेरणा साथी मिलकर मोहल्ला क्लास का संचालन किया जा रहे है ।खंड शिक्षा अधिकारी मुकेश कुमार के द्वारा गूगल मीट के माध्यम से मोहल्ला क्लास की समीक्षा व प्रेरणा साथी को प्रोत्साहित किया जा रहा है । एसआरजी विद्यासागर के द्वारा रेडियो टीवी पर प्रसारण होने वाले शैक्षिक कार्यक्रमों को अधिक से अधिक बच्चों को लाभान्वित करने हेतु सभी शिक्षकों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। एआरपी द्वारा ई मेंटरिंग- विडियो कॉल के माध्यम से विभागीय योजनाओं व ई-पाठशाला फेज 5 की जानकारी दी जा रही है। यह बच्चों तक पहूँच रही है अथवा नहीं ,इसके लिया सभी शिक्षक,शिक्षामित्र,अनुदेशक प्रतिदिन अभिभावकों के साथ मोबाइल से बात कर उनसे जानकारी ली जा रही है। शिक्षकों को कार्यो व प्रगति की समीक्षा एप के माध्यम से की जा रही है। डॉ अरविन्द कुमार व रमेशचंद्र जायसवाल द्वारा आनलाईन शिक्षण भी कराया जा रहा है।
उच्च प्राथमिक विद्यालय खैरटिया,गुरमुरा, सिंदुरिया, नवटोलिया, तेलगुडवा, बभनमरी व प्राथमिक विद्यालय तेरियाबेल्ट ,रेक्सहवा, भक्सिहवा, बाड़ी , बिल्ली मारकुंडी,भलुआ टोला ,सेक्टर बी डाला, कोटा, रोगही, दोहर ,सिन्दुरिया,डाला,सलईबनवा व कम्पोजिट विद्यालय कोठाटोला के शिक्षकों व प्रेरणा साथी द्वारा शिक्षण कन्टेंट का साझा व मोहल्ला क्लास का संचालन में बेहतर कार्य किया जा रहा है इसके लिए बीईओ, एस आर जी व एआरपी द्वारा प्रशंसा भी किया गया।
Also read