अवधनामा संवाददाता
लखीमपुर खीरी- खीरी में संभावित बाढ़, सूखा की स्थिति से निपटने के लिए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने अफसरों के साथ सोमवार को सम्बन्धित विभागों द्वारा की जाने वाली तैयारियों के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट में बैठक ली। डीएम ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि बाढ़ से सम्बन्धित अपने-अपने विभाग की कार्ययोजना बना ले। जिससे संभावित बाढ़ के दौरान राहत, बचाव कार्यों के प्रभावी संचालन हेतु कार्ययोजना को अन्तिम रूप दिया जाए। जिले में संभावित बाढ़ की स्थिति को दृष्टिगत रखते हुए डीएम ने सभी सम्बन्धित एसडीएम को निर्देश दिया कि बाढ़ चौकियों, बाढ़ राहत केन्द्रों, बाढ़ शरणालयों, लंगर स्थलों के चयन, तहसील अन्तर्गत उपलब्ध सरकारी व गैर सरकारी नावों, मल्लाहों, गोताखोरो की उपलब्धता का जायजा लेकर प्रभावी कार्ययोजना तैयार की जाए। पुलिस विभाग को निर्देश दिया कि संभावित बाढ़ के दौरान कानून, शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत प्रभावी पेट्रोलिंग के साथ-साथ आपातिक स्थिति में एनडीआरएफ व फ्लड पीएसी से समन्वय के लिए कार्ययोजना तैयार कर लें। बाढ़ राहत सामग्री के टेंडर की प्रगति जानी, जरूरी निर्देश दिए।बैठक में डीएम ने राहत कैंप की स्थापना व संचालन, बाढ़ चौकियों की व्यवस्था, नियंत्रण कक्ष, संचार व्यवस्था, बांधो के अनुरक्षण, मरम्मत, रखरखाव एवं बाढ़ सुरक्षा समितियों के गठन, नावों की व्यवस्था, वाहनों का अधिग्रहण, रपटो पर निर्मित गाइड पोस्ट की मरम्मत, पेंटिंग करवाना, ईटभट्ठा के गड्ढों पर चेतावनी बोर्ड लगवाना, घाटों पर नाव व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, चिकित्सा व्यवस्था, पशु चिकित्सा समेत आपदा मित्र एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से ली जाने वाली सहायता पर मंथन किया। बाढ़ से पूर्व प्रभावित क्षेत्रों में लोगों के उपचार, टीकाकरण, फागिंग, एण्टीलार्वा का छिड़काव, बाढ़ के दौरान, बाढ़ के उपरान्त संक्रामक रोगों की रोकथाम के लिए आवश्यक दवाओं, एण्टी स्नेकवेनम तथा अन्य लॉजिस्टिक हेतु समय से कार्ययोजना तैयार के लिए सीएमओ को निर्देशित किया।बैठक के दौरान एडीएम को निर्देश दिया कि संभावित बाढ़ के दौरान राहत सामग्री की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए कारगर एवं प्रभावी कार्ययोजना तैयार करें। बाढ़ के दौरान प्रभावित क्षेत्रों स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था के लिए जलनिगम, बाढ़ के दौरान प्रभावित लोगों के लिए स्वच्छ शौचालय की व्यवस्था हेतु डीपीआरओ, बाढ़ से पूर्व प्रभावित क्षेत्रों में पशुओं का टीकाकरण तथा उपचार हेतु स्वास्थ्य कैम्पों का आयोजन तथा दौरान-ए-बाढ़ पशुओं के लिए चारा-भूसा की उपलब्धता हेतु सीवीओ को प्रभावी कार्ययोजना तैयार किये जाने के निर्देश दिए। अधिशासी अधिकारी बाढ़ खंड राजीव कुमार ने बांधो के अनुरक्षण, मरम्मत, रखरखाव एवं बाढ़ सुरक्षा पर पीपीटी प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया। बैठक में डीएफओ सुंदरेशा, एडीएम संजय कुमार सिंह, सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता, एसडीएम, तहसीलदार, ईई (बाढ़ खंड) राजीव कुमार, ईई (सिंचाई) राम बहादुर, डीपीआरओ, सीवीओ, नगरीय निकायों के अधिशाषी अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।