अम्बेडकरनगर वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण महा अभियान 2025–26 ‘एक पेड़ मां के नाम 2.0’ के तहत सोमवार को राजकीय इंटर कॉलेज कटरिया याकूबपुर, अकबरपुर में पौध भण्डारा एवं पौधों की बारात कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कटेहरी विधायक धर्मराज निषाद, प्रभागीय वनाधिकारी डॉ. उमेश तिवारी और अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) डॉ. सदानंद गुप्ता शामिल हुए।कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन से हुआ। गोष्ठी में बच्चों, अध्यापकों व पत्रकारों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने और उनकी सुरक्षा का संकल्प दिलाया गया। इस दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं व आमजन को पौधे वितरित किए गए तथा परिसर में सामूहिक वृक्षारोपण भी किया गया।
प्रभागीय वनाधिकारी ने बताया कि प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप 9 जुलाई को पूरे प्रदेश में एक साथ 37 करोड़ पौधों का रोपण किया जाएगा। इसी की तैयारियों को लेकर 8 जुलाई को शासन द्वारा नामित नोडल अधिकारी प्रांजल यादव (आईएएस), सचिव, सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग, अम्बेडकरनगर में रोपण स्थलों का निरीक्षण करेंगे व अधिकारियों संग बैठक करेंगे।इस अवसर पर जनपद के प्रभारी मंत्री डॉ. संजय निषाद 9 जुलाई को श्रवण धाम में वृक्षारोपण करेंगे तथा लोहिया भवन में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे।अम्बेडकरनगर में इस वर्ष कुल 37 लाख 10 हजार 700 पौधों के रोपण का लक्ष्य निर्धारित है।