Thursday, May 22, 2025
spot_img
HomeMarqueeउपमुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर,

उपमुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों पर,

अवधनामा संवाददाता

जिलाधिकारी ने उपमुख्यमंत्री द्वारा प्रस्तावित उदघाटन कार्यक्रम के दृष्टिगत नवनिर्मित चिकित्सालय का किया निरीक्षण–

सुलतानपुर । जिलाधिकारी जसजीत कौर द्वारा आगामी 30 मई, 2023 को नवनिर्मित 100 शैय्यायुक्त विशेष चिकित्सालय, बिरसिंहपुर, विकास खण्ड जयसिंहपुर का मा0 उपमुख्यमंत्री, उ0प्र0 श्री बृजेश पाठक द्वारा प्रस्तावित उदघाटन कार्यक्रम के दृष्टिगत तैयारियों के संबंध में एसपी सोमेन बर्मा, सीडीओ अंकुर कौशिक,अपर जिलाधिकारी बी.प्रसाद व सीएमओ डॉ.डी.के त्रिपाठी के साथ निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान हॉस्पिटल में उपलब्ध सभी आधारभूत सुविधाओं जैसे-विद्युत, पानी की सप्लाई, मेडिकल किट, बेड, डिस्पेन्सरी हाॅल, ट्रीटमेन्ट रूम, एम.ओ. रूम, फार्मासिस्ट रूम, बेडेड वार्ड फीजियोथैरेपी वार्ड व कानून व्यवस्था सहित सभी तैयारियों का निरीक्षण कर जायजा लिया गया। जिलाधिकारी महोदया द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को अपने अपने विभाग से संबंधित सभी तैयारियों को समय से पहले पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा एसडीएम जयसिंहपुर,पुलिस क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर को उद्घाटन स्थल की समस्त तैयारियों हेतु निर्देशित किया गया।इसी प्रकार जिलाधिकारी द्वारा पीडब्ल्यूडी,विद्युत,अग्निशमन ,पंचायतीराज विभाग को तैयारियों के संबंध में दिशानिर्देश दिए गए। इस अवसर पर सीएमओ डॉ0 डी0के0 त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी जयसिंहपुर संजीव कुमार यादव, पुलिस क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर, खण्ड विकास अधिकारी जयसिंहपुर डाॅ0 संतोष कुमार,चिकित्सक डॉ.आदित्य दुबे सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular