प्रीति जिंटा बोलीं  हमें शाहरुख खान मिल गए

0
101

Preity Zinta said we got Shahrukh Khan

नई दिल्‍ली: (New Delhi) आईपीएल की नीलामी (IPL Auction) में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings xi punjab ) ने 14वें आईपीएल  (IPL) गेम के लिए अपनी टीम में 9 खिलाड़ियों को शामिल किया है| टीम में झाय रिचर्डसन  (Zhai Richardson ) और रिले मेरेथिड  (Riley Meredith ) अधिक कीमत के कारण चर्चा में रहे| लेकिन उनके अलावा प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की टीम किंग्स इलेवन पंजाब  (Kings xi punjab ) में शामिल हुए तमिलनाडू (Tamilnadua)  के प्लेयर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) ने भी काफी सुर्खियां बटोरीं| किंग्स इलेवन पंजाब  (Kings xi punjab ) में शाहरुख खान (Shahrukh Khan)  को 5.25 करोड़ रुपये की कीमत के साथ शामिल किया गया| इस बात को लेकर प्रीति जिंटा  (Preity Zinta) बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को चिढ़ाती नजर आईं| उन्होंने जोर से चिल्लाते हुए यह भी कहा कि हमें शाहरुख खान (Shahrukh Khan)  मिल गए|

प्रीति जिंटा  (Preity Zinta) का एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहा है जिसमें आईपीएल ऑक्शन  (Ipl auction ) के दौरान वह चिल्लाती हुई नजर आ रही हैं कि हमें शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) मिल गए. प्रीति जिंटा  (Preity Zinta) का यह वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है, साथ ही फैंस इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं| बता दें कि इस बार आईपीएल ऑक्शन में शाहरुख खान (Shahrukh Khan)   के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) भी नजर आए. ऐसे में शाहरुख खान  (Shahrukh Khan)  और आर्यन खान  (Aryan Khan) की एक फोटो भी खूब वायरल हो रही है, जिसमें एक्ट्रेस जहां फोन पर बात करती दिख रही हैं तो वहीं आर्यन खान  (Aryan Khan) उनके साथ खड़े नजर आ रहे हैं|

बता दें कि प्रीति जिंटा (Preity Zinta) की टीम पंजाब किंग्स (Kings xi Punjab) में झाय रिचर्डसन  (Zhai Richardson ) को 14 करोड़ रुपये की कीमत के साथ शामिल किया गया है. वहीं, कुल खिलाड़ियों पर पंजाब किंग्स टीम की और से 34.50 करोड़ रुपये खर्च किया गया. वहीं, शाहरुख खान (Shahrukh Khan)    की टीम कोलकाता नाइट राइडर (Kolkata Knight Rider )की बात करें तो टीम में सबसे महंगे खिलाड़ी शाकिब अल हसन  (Shakib Al Hasan) रहे, जिन्हें 3.2 करोड़ रुपये की कीमत के साथ शामिल किया गया. वहीं, सभी खिलाड़ियों पर टीम की और से 7.55 करोड़ रुपये खर्च किये गये|

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here