प्री दिवाली पार्टी का आयोजन गीत-संगीत में बांधा समां

0
214

अवधनामा संवाददाता

नवविवाहित जोड़े को दिया आशीर्वाद

लखनऊ। सृजन विहार में शिल्पा और उत्तम गांधी द्वारा प्री दिवाली पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें नवविवाहित अमन और मिकाशा की पहली दिवाली पार्टी के स्वागत के लिए जगमगाती पार्टी हुई। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ गीत, संगीत, नृत्य की विभिन्न शैलियों के साथ लोगों ने उत्साहवर्धन किया। नए ड्रेस कोड के साथ विक्की गुप्ता आंचल, मिंटी, नवर्ष, शंभवी, हर्ष पसरीचा सहित सभी ने जश्न मनाया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here