दहेज में 11 पौधा लेने के साथ संविधान को साक्षी मानकर शादी कर प्रेरणा बने प्रदीप

0
150

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर। दहेज नहीं दे पाने पर लड़कियों की शादी टूटने की बातें आए दिन सुनने को मिलती हैं। ऐसे माहौल में एक युवक ने अनोखी मिसाल पेश की है। बिहार देवीपुर निवासी बैंक में कैसियर पर तैनात युवक शादी में 11 पौधा लेकर व संविधान को साक्षी मानकर एक लड़की से शादी कर अन्य लोगों के लिए प्रेरणास्रोत बन गया। यह शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी है।

बिहार के देवीपुर निवासी फेकू चौधरी का पुत्र प्रदीप एक बैंक मै कैसियर पद पर तैनात है।प्रदीप की शादी के लिए अच्छे दान दहेज देने वाले लोग आए लेकिन उसने इसका विरोध किया। बीतो दिनो प्रदीप ने विशुनपुरा ब्लाक के सूरजनगर बाजार के एक मैटेरियल व्यावसायी सुरेंद्र चौधरी की पुत्री जानकी से अपनी शादी मे दहेज के रुप मे पीपल, नीम सहित अन्य प्रजाति के 11 पौधों पर तय की।रविवार रात को प्रदीप की शादी देश के संविधान पुस्तक व डा.भीमराव अम्बेडकर चित्र को साक्षी मानकर जानकी से संपन्न हुई और दहेज में उन्हें ससुरालीजनों ने पीपल, नीम, आम, बरगद, आशोक, क्रिसमस सहित 11 प्रजाति का पौधों को दिया।क्षेत्र में प्रदीप की शादी चर्चा की विषय बनी है। प्रदीप ने बताया कि आज दहेज के चलते तमाम लोग गर्भ में ही कन्या भ्रूण की हत्या कर देते हैं। अगर दहेज के दानव को समाप्त कर दिया जाए तो यह सामाजिक बुराई अपने आप समाप्त हो जाएगी। बताया कि जब ससुराल पक्ष से उन्होंने पीपल व नीम सहित 11 पौधा देने की बात कही थी। बताया कि पीपल और नीम का वृक्ष ऐसा है जो सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देता है और वातावरण को शुद्ध करता है। अगर हमारा वातावरण शुद्ध होगा तो हम आने वाली पीढ़ी के लिए शुद्ध वातावरण देकर स्वस्थ समाज की स्थापना करने में सक्षम होंगे। कहा कि वे प्रतिवर्ष शादी की सालगिरह पर चाहे जहां रहेंगे पीपल व नीम का पौधा रोपकर अपने मित्रों और सहयोगियों से भी दहेज प्रथा को समाप्त करने के लिए प्रोत्साहित करेंगे। शादी कार्यक्रमपी मे भव्य जागरण कार्यक्रम का भी आयोजन हुआ जो आकर्षक रहा। इस दौरान लडकी पिता सुरेंद्र चौधरी, लडका पिता फेकू, मारकंडेय, सुन्नद, रविंद्र शर्मा, रमायन, अभिनाष, भोला, बैजनाथ, मनोज, दीनानाथ आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here