अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। भीषण गर्मी में बिजली कटौती लोगों के लिए मुसीबत गई है। क्षेत्र की 600 आबादी तक विद्युत सप्लाई पहुंचाने के लिए लगाया गया 25 केवीए टांसफार्मर एक माह में चार बार जल चुका है, जिसके कारण लोगों को दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है। बार-बार ट्रांसफार्मर के जलने के बाद यहां पर 63 केवीए का ट्रांसफार्मर नहीं लगाया जा रहा है।
विद्युत उपकेंद्र रसूलाबाद के सूरापुर में लगा बार-बार जल रहे ट्रांसफामर को बदला जा रहा है। 16 जून को फिर एक बार 25 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया जो मात्र 2 घंटा ही चल सका और जल गया। जिसके कारण सूरापुर सहित भिदूरा मजरे की लगभग 600 आबादी इस चिलचिलाती धूप और गर्मी में परेशान है।
सूरापुर गांव निवासी सोनू तिवारी, जुग्गी लाल यादव, पिंटू तिवारी, बालक राम यादव, राहुल तिवारी, सुनील यादव, आकाश तिवारी, जियालाल पाल, पन्ना लाल पाल, शंभू नाथ यादव, भगवानदास यादव, हौसिला तिवारी का कहना है कि क्षेत्र में लगे 25 केवीए का ट्रांसफार्मर बार-बार जलने के कारण यहां 63 केवीए का ट्रांसफॉर्मर लगाए जाने की मांग की जा रही है, लेकिन अभी तक सुनवाई नहीं हो रही है। राजेंद्र प्रसाद, अवर अभियंता विद्युत उपकेंद्र, रसूलाबाद गांव में 50 उपभोक्ताओं ने कनेक्शन लिया है। कनेक्शन के हिसाब से यदि बिजली खर्च की जाए तो ट्रांसफार्मर नहीं जलेगा लेकिन अवैध मोटर लगाने से ट्रांसफार्मर ओवरलोड हो जाता है जिससे बार-बार जल रहा है। फिर भी 63 केवीए ट्रांसफार्मर के लिए इस्टीमेट बनाकर विभाग को भेजा गया जो जल्द ही लग जाएगा।