पूनम राउत बल्लेबाजों में शीर्ष 20 में पहुंचीं

0
77

 

Poonam Raut reached top 20 among batsmen

दुबई (Dubai ) दक्षिण अफ्रीका (South Africa ) के खिलाफ मौजूदा वन-डे सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाली भारत (India) की पूनम राउत (Poonam Raut ) अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की ताजा महिला वन-डे रैकिंग में बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष 20 में पहुंच गई हैं। पूनम (Poonam) आठ स्थानों के सुधार के साथ 18वें पायदान पर पहुंच गई हैं। बता दें कि पूनम (Poonam) ने पिछले तीन मैचों में 62, 77 और 104* रन की पारियां खेली हैं।

पूनम (Poonam) के अलावा रैंकिंग (ranking) में सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना (smrti mandhaana) सातवें स्थान के साथ शीर्ष भारतीय हैं जबकि कप्तान मिताली राज (Mithali Raj ) नौवें स्थान पर काबिज हैं। वहीं, उपकप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur ) बल्लेबाजों की सूची में दो स्थानों के सुधार के साथ 15वें जबकि गेंदबाजों की सूची में तीन स्थान ऊपर चढ़कर 49वें पायदार पर आ गई हैं।

श्रृंखला के तीन मैचों में पांच विकेट लेने वाली बाएं हाथ की स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ (Rajeshwari Gaekwad) चार स्थानों के सुधार के साथ गेंदबाजों की सूची में 18वें स्थान पर आ गईं हैं। तेज गेंदबाज मानसी जोशी (Mansi Joshi ) 69वें से 64वें स्थान पर आ गईं हैं। भारत (India) के खिलाफ श्रृंखला में शानदार लय में चल रही दक्षिण अफ्रीका (South Africa) की सलामी बल्लेबाज लिजेली ली सात स्थानों के सुधार के साथ रैंकिंग में पहले स्थान पर पहुंच गईं हैं

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here