अमृत सरोवर योजना के तालाब बनाये जाएं जो आकर्षक एवं लाभप्रद हो . महेंद्र बहादुर सिंह

0
119

 

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी लखीमपुर ब्लाक की ग्राम पंचायत मोहम्मदाबाद के कन्नी तालाब को जिला पंचायत द्वारा अमृत सरोवर के रूप में विकसित किया जा रहा है शाम डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सीडीओ अनिल कुमार सिंह के संग जिला पंचायत द्वारा ग्राम पंचायत मोहम्मदाबाद के अमृत सरोवर खुदाई के कार्य की समीक्षा कीइस दौरान डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह के संग जिला पंचायत के अफसरों को निर्देश दिए कि तय समय सीमा के भीतर अमृत सरोवर के निर्माण कार्य को पूर्ण किया जाए। उन्होंने कहा कि अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत इस तरह से तालाब बनाये जाएं जो आकर्षक एवं लाभप्रद हों। बताते चलें कि जिला पंचायत द्वारा 15वें वित्त आयोग योजना के तहत ब्लाक लखीमपुर की ग्राम पंचायत मोहम्मदाबाद में अमृत सरोवर का निर्माण कराया जा रहा है डीएम ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत अमृत सरोवर योजना केंद्र व प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इन सरोवरों को बहुउद्देशीय स्वरूप में बनाया जाना अति आवश्यक है। मानव जीवन का आधार जल है लेकिन धीरे.धीरे जल स्तर कम होता जा रहा हैं। जल स्तर को सामान्य बनाए रखने के लिए तालाबों का जीर्णोद्धार अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत कार्य कराया जा रहा हैंए जिससे जनपद के भूगर्भ जल का संरक्षण व संवर्धन हो सके इस मौके पर जिला पंयायत के इंजीनियर अरविंद राय एअवर अभियंता शुशील कुमार एअवर अभियंता लक्ष्मी कान्त आदि लोग मौजूद रहे।डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने सीडीओ अनिल कुमार सिंह के संग राजापुर क्रॉसिंग के बाएं किनारे पर स्थित तालाब के नव निर्माण एवं सौंदर्य करण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण कर कराए जा रहे कार्य की प्रगति एवं वस्तुस्थिति जानी। उन्होंने खंड विकास अधिकारी पीयूष सिंह को निर्देश दिए कि इस तालाब को शहर के एंट्री प्वाइंट के हिसाब से आकर्षक एवं सुविधाओं से युक्त बनाया जाए। करीब आधे घंटे तक रुक कर दोनों अफसरों ने तालाब को विकसित किए जाने पर गहन मंथन किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here