अवधनामा संवाददाता
मनरेगा मजदूरों के हक पर डाला जा रहा है डाका,जिला पंचायत निधि से ठेकेदार जे सी बी से खुदवा रहे हैं तालाब।
सुल्तानपुर। जनपद की ग्राम पंचायतों में जिला पंचायत निधि से ठेकेदार द्वारा रात के अंधेरे में जे सी बी से तालाब खुदवाए जा रहे हैं,ठेकेदार तालाब की मिट्टी भी जरूरत मंडन को 500 रुपए से लेकर 800 रुपए प्रति ट्राली बेंच दे रहे हैं।विकास खंड भदैया क्षेत्र की ग्राम पंचायत अभिया कला,पन्ना टिकरी,नारायन पुर में जे सी बी से तालाब खुदते देख ग्रामीणों व मनरेगा मजदूरों ने इसका कारण पूछा तो ठेकेदार ने बताया की जिला पंचायत का कार्य मशीनों से किए जाते हैं,मनरेगा मजदूरों से कार्य करवाने के लिए जिला पंचायत के ठेकेदार बाध्य नहीं हैं।उक्त संबंध की जानकारी जब जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी हरिओम नारायण से बात करने का प्रयास किया गया तो उनका फोन ही नही उठा। संबंधित ग्राम पंचायतों के मनरेगा मजदूरों ने उक्त मामले की शिकायत जिलाधिकारी सहित आयुक्त अयोध्या से की है।