Wednesday, March 5, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshDevariyaनोनापार बुथ संख्या 2 पर गड़बड़ी के कारण नहीं हो सका मतदान 

नोनापार बुथ संख्या 2 पर गड़बड़ी के कारण नहीं हो सका मतदान 

Poll could not be held due to disturbances at Nonapar Buth No.2

अवधनामा संवाददाता

देवरिया | (Devariya) लोकतन्त्र के इस महापर्व पर देवरिया जनपद के जिम्मेदारों की बड़ी बड़ी तैयारीयां नोनापार वुथ संख्या 2 पर धरी की धरी रह गई नोनापार प्रा वि पर सुबह से ही मतदान करने के लिए लोगों में उत्साह दिखा लेकिन जब एक बात पता चला की वार्ड नम्बर पन्द्रह आंशिक विडीसी का भी चुनाव हो रहा है तो सबके होश उड़ गये बताते चलें कि इस वार्ड नम्बर से वीडीसी का निर्विरोध निर्वाचन हो चुका तब तक 203 मत पड़ चुके थे अब वार्ड नम्बर 14 के विडीसी प्रत्याशीओ में हड़कंप मच गया कि आखीर जो मत पड़े हैं उनका क्या होगा जो वार्ड पहले से ही निर्विरोध है उसका मत किसको मिलेगा फिर सेक्टर मजिस्ट्रेट से बात करने के बाद जब कोई रास्ता नहीं निकला तो वहां उपस्थित लोगों ने उस वार्ड में चुनाव को रोक दिया और चुनाव बन्द रहा सारे अधिकारी अपना पल्ला झाड़ कर वहां से निकल लिये प्रत्याशियों ने विरोध ब्यक्त किया और चुनाव आयोग और चुनाव अधिकारी देवरिया से चुनाव स्थगित करने के लिए मांग किया चुनाव से वंचित मतदाओ में भी बहुत रोश‌ देखने को मिला लगभग 200 मतदाता विरोध के कारण किसी भी पद के लिए मत देने वंचित हो गए|
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular