थाना कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी की मोटरसाईकिल के साथ एक अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

0
105

अवधनामा संवाददाता

 देवरिया (Devariya) थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत कन्सल पेट्रोल पम्प के पास से अज्ञात चोर द्वारा वादी आकाश चौहान पुत्र कृष्णा बिहारी चौहान निवासी भुजौली कालोनी वार्ड नं0 13/20 थाना कोतवाली जनपद देवरिया की मोटरसाईकिल चोरी की गयी थी, जिसके सम्बन्ध में थाना कोतवाली धारा 379 अभियोग अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है। विवेचना के क्रम में आज  उ0नि0 श्री विपिन कुमार मलिक मय हमराहियान गश्त व तलाश सक्रिय अपराधी व संदिग्ध व्यक्ति करते हुए ग्राम अमेठी तिराहे के पास से चेकिंग के दौरान चोरी की उक्त मोटरसाइकिल हिरो सुपर स्पेन्डर UP52AP3373 को बरामद करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया, जिसके द्वारा अपना नाम व पता सत्यप्रकाश पाण्डेय उर्फ गोलू पाण्डेय पुत्र स्व0 रमाकान्त पाण्डेय निवासी रामनाथ देवरिया उमा नगर दक्षिण थाना कोतवाली जनपद देवरिया बताया गया। पुलिस टीम द्वारा मोटरसाईकिल को कब्जे में लेते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है।
उ0नि0 विपिन मलिक. उ0नि0 महेन्द्र मोहन मिश्रा उ0नि0 अश्वनी सिंह
रितेश सोनकर.दीपक सोनकर राहुल यादव
एक चोरी की मोटरसाइकिल हिरो सुपर स्पेन्डर UP52AP3373गिरफ्तार. सत्यप्रकाश पाण्डेय उर्फ गोलू पाण्डेय पुत्र स्व0 रमाकान्त पाण्डेय निवासी
रामनाथ देवरिया उमा नगर दक्षिण थाना कोतवाली जनपद देवरिया।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here