जनपद के समस्त थानों पर आयोजित किया गया “थाना समाधान दिवस

0
138

अवधनामा संवाददाता

थाना समाधान दिवस पर जनपद में प्राप्त कुल 82 प्रार्थना पत्रों में से कुल 21 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया*

अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) द्वारा थाना पन्नूगंज पर सुनी गयी फरियादियों की समस्याएं-
क्षेत्राधिकारी घोरावल/सदर/दुद्धी द्वारा अपने-अपने सर्किल के थानों पर सुनी गयी फरियादियों की समस्याएं-
जमीन सम्बंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीमों द्वारा गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु दिए गए निर्देश

सोनभद्र/ब्यूरो  शनिवार को 25.02.2023 को जनपद के समस्त थानों पर “थाना समाधान दिवस” का आयोजन किया गया । अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी द्वारा थाना पन्नूगंज पर, क्षेत्राधिकारी सदर डॉ0 चारु दिवेद्धी द्वारा थाना रायपुर, क्षेत्राधिकारी घोरावल द्वारा थाना शाहंगज पर तथा क्षेत्राधिकारी दुद्धी द्वारा थाना विण्ढमगंज पर थाना समाधान दिवस के अवसर पर फरियादियों की समस्याओं को सुनकर कुछ का मौके पर निस्तारण किया गया तथा कुछ के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया । साथ ही निर्देशित किया गया कि जमीन सम्बंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से प्रकरण का निस्तारण किया जाए, जिससे फरियादियों को अलग-अलग भटकना न पड़े व प्रकरणों का त्वरित व न्याय पूर्ण निस्तारण हो सके । इसी क्रम में जनपद के समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने- अपने थानों पर समाधान दिवस का आयोजन कर जनता की समस्याओं को सुना गया । जिसमें प्राप्त प्रार्थना पत्र एवं उनके निस्तारण का विवरण निम्नवत् हैः-
थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना चोपन पर कुल 20 प्रार्थनापत्र प्राप्त हुआ जिनमे से 14 का मौके पर निस्तारण किया गया, थाना रामपुर बरकोनिया पर 03 प्रार्थनापत्र प्राप्त हुआ जिसमे सभी का मौके पर निस्तारण किया गया, थाना कोन पर कुल 03 प्रार्थनापत्र प्राप्त हुए जिनमे से 01 का मौके पर निस्तारण किया गया, थाना कोन पर कुल 03 प्रार्थनापत्र प्राप्त हुए जिनमे से कुल 01 का मौके पर निस्तारण किया गया, थाना बभनी पर कुल 02 प्रार्थनापत्र प्राप्त हुए जिनमें से 01 का निस्तारण मौके पर किया गया, थाना बीजपुर पर 01 प्रार्थनापत्र प्राप्त हुए जिसमें मौके पर ही निस्तारण किया गया, थाना शाहगंज पर 01 प्रार्थनापत्र प्राप्त हुआ जिनमें से 01 का निस्तारण मौके पर कर दिया गया । इसके अलावा थाना रायपुर पर 03, थाना रॉबर्ट्सगंज पर 13, थाना पन्नूगंज पर 03, थाना जुगैल पर 05, थाना मांची पर 01, थाना अनपरा पर 04, थाना घोरावल पर 12, थाना करमा पर 03, थाना दुद्धी पर 03, थाना म्योरपुर पर 01, थाना विण्ढमगंज पर 04 तथा थाना शाहगंज पर 01 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ जिनका शीघ्र ही निस्तारण कर दिया जायेगा । इसके साथ ही थाना ओबरा, थाना हाथीनाला, थाना पिपरी तथा शक्तिनगर पर कोई प्रार्थनापत्र प्राप्त नहीं हुआ । इस प्रकार जनपद में प्राप्त कुल 82 प्रार्थनापत्रों में से कुल 21 प्रार्थनापत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया जबकि शेष बचे प्रार्थनापत्रों के निस्तारण के सम्बंध में आवश्यकतानुसार कार्रवाई कर शीघ्र निस्तारण किया जायेगा ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here