पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी तीन युवकों को भेजा जेल

0
12
कोतवाली अंतर्गत में एक गांव की एक नाबालिग लड़की के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 26 दिसंबर 2024 को 13 वर्षीय किशोरी को चार युवकों ने घर में बंधक बनाकर तीन दिनों तक दुष्कर्म किया था।
पीड़िता ने 1 जनवरी 2025 को परिजनों के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल कराया और कोर्ट में बयान दर्ज करवाने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू की। गुरुवार की देर रात पुलिस ने तीन आरोपियों दोस्तपुर निवासी साहिल यादव, खरांवा निवासी, शेखर सिंह और सुरजीत सिंह उर्फ तूफान सिंह को उनके घरों के पास से गिरफ्तार किया। पुलिस ने शुक्रवार को तीनों युवकों को जेल भेजा है।
एसएचओ श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि एक आरोपी अभी भी फरार है। जिसकी तलाश जारी है। उन्होंने आश्वासन दिया कि फरार आरोपी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वर्तमान में पुलिस गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को जेल भेजने की कार्यवाही में जुटी हुई है।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here