अवधनामा संवाददाता
बीते 24 नवंबर को अवरही कृतपुरा में रमजानकी मंदिर से हुई थी मूर्तियों की चोरी
कप्तानगंज, कुशीनगर। करीब एक माह पूर्व थाना क्षेत्र के अवरही कृतपुरा में राम जानकी मंदिर से हुई मूर्ति चोरी के मामले में कप्तानगंज पुलिस ने गुरुवार को खुलासा कर दिया। इस घटना में शामिल चार चोरों को गिरफ्तार कर इनके पास से चोरी की छोटी बड़ी छह मूर्तिया बरामद कर अभियुक्तों को जेल भेज दिया।
बता दें कि पिछले 24 नवंबर 2023 को थाना क्षेत्र के ग्राम अवरही कृतपुरा में राम जानकी मंदिर से हुई चोरी का थानाध्यक्ष कप्तानगंज राजकुमार बरवार ने खुलासा करते हुए बताया कि पिछले दिनों राजदेव पुत्र रामअधार के खेत से मुर्ति व स्टैण्ड की बरामदगी की गयी थी तथा मु0अ0सं0 576/2023 धारा 380 भादवि से सम्बन्धित चोरी का एक पत्थर व धातु की मिश्रीत मुर्ति व एक पीतल धातु की स्टैण्ड 27 दिसंबर 2023 को पडखोरी मन्दिर के पास बरामद हुई थी। इस घटना में शामिल चारों अभियुक्तगण देवनरायण गुप्ता पुत्र त्रियोगी नरायन गुप्ता निवासी कुन्दुर, रामनगीना पुत्र धूने निवासी अवरही कृतपुरा रामनिवास हरिजन पुत्र सिद्धू निवासी कुन्दुर कन्हैया पुत्र राजकुमार निवासी अवरही कृतपुरा थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर के पास मूर्ति बरामद व गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर आवश्यक विधिक कार्यवाही किया जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष राजकुमार बरवार, व0उ0नि0 सुर्यभान यादव, उ0नि0 राहुल कुमार सिंह चौकी प्रभारी मंसुरगंज, हे0का0 अजीत सिंह, राजेश कुमार व राकेश कुमार यादव शामिल रहे।