कराची से चार शिया नौजवानों को पुलिस ने घरों से उठाया

0
261

पाकिस्तान के औद्योगिक शहर कराची के विभिन्न क्षेत्रों से चार अन्य शीया युवाओं का उनके घरों से सादी वर्दी पहने सुरक्षाकर्मियों ने अपहरण कर लिया है।

प्राप्त समाचारों में बताया गया है कि कराची के विभिन्न क्षेत्रों में सादी वर्दी पहने सुरक्षाकर्मियों ने चार शीया मुस्लिम युवाओं को ज़बरदस्ती उनके घरों से उठा लिया।

 

यह घटना बुधवार और गुरुवार के बीच की रात घटी। सूचनाओं के अनुसार जिन शीया युवाओं को सुरक्षा कर्मियों ने ज़बरदस्ती उनके घरों से उठाया है उनके नाम सैयद आरिफ़ रिज़वी, नजफ़ अब्बास, अबरार अहमद और तनवरी ऊर्फ़ काशिफ़ हैं।

ख़बरों में बतया गया है कि इन युवाओं को ज़बरदस्ती उठाने वाले सुरक्षाकर्मियों ने इनके घरों के दरवाज़े तोड़ दिए। पाकिस्तान के विभिन्न शहरों विशेषकर कराची में पिछले महीनों के दौरान मिसिंग पर्सन की वापसी के लिए प्रदर्शन और धरने हुए थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here